NEWS:-बीरेश्वर आश्रम रक्से में 26, 27 नवम्बर भव्य सतसंग सम्मेलन

NEWS:-बीरेश्वर आश्रम रक्से में 26, 27 नवम्बर भव्य सतसंग सम्मेलन
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम रक्से जिला कबीरधाम में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी महर्षि मुक्तानंद जी के कृपा पात्र शिष्य स्वामी बीरसिंह महाराज जी का पुण्य स्मृति दिवस व संत सम्मेलन 26 व 27 नवम्बर को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ।

ग्राम रक्से के आसपास क्षेत्रीय सत्संगी सहित छत्तीसगढ़ अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से वक्ता व श्रोताओं का बहुत ही सुंदर सम्मेलन होता है, जो इस वर्ष भी सम्पन्न होने जा रहा है।

मुख्य वक्ता के रूप में बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा से मानस कोकिला श्रीमती गिरिजा देवी शर्मा का आगमन हो रहा है दोनों दिवस दोनों ही पहऱ में प्रवचन सुनने का सौभाग्य समस्त सत्संगियों को मिलेगा।

गुरु परंपरा की इतिहास को सहेज कर रखने वाले वीरेश्वर आश्रम रक्से के समस्त सदस्य गण एवं पदाधिकारी की लगन व गुरु निष्ठा के चलते साल में दो बार बीरेश्वर आश्रम रक्से के माध्यम से ऐसा महोत्सव संपन्न होता है। 

इस समिति के अध्यक्ष श्री घासीराम निषाद ,उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल गंधर्व ,कोषाध्यक्ष श्री मोहन राम साहू ,संरक्षक श्री सालिक राम मरकाम ,संयोजक श्री भागवत राम सा

Post a Comment

0 Comments