NEWS:-पंडरिया विधानसभा से भाजपा ने मजबूत चर्चित समाज सेविका नेत्री भावना बोहरा को दिया टिकट,
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, मुकाबला हुआ दिलचस्प
कवर्धा पंडरिया आखिरकार पंडरिया से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, भाजपा ने बहुत समय बाद आखिरकार सही निर्णय ले ही लिया भाजपा ने एक मजबूत नेत्री पंडरिया विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया वही भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है आपको बता दे कि भावना बोहरा रणवीरपुर पंडरिया विधानसभा में रहते है, उनकी रुचि शिक्षा एवं समाजसेवा है, वर्तमान में वो भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री है एवं जिला पंचायत कबीरधाम में सभापति के पद पर है, भावना बोहरा कवर्धा में काफी चर्चित चेहरे के रूप में समाज सेविका के रूप में जाने जाते है, वो भावना समाज सेवी संस्थान की संस्थापक है संस्था का मूल उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य हेतु जागरूकता एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, महाविद्यालय में निशुल्क बस सुविधा एवं निशुल्क एम्बुलेंस का संचालन है कराना है, भावना बोहरा एक अच्छी वक़्त के साथ साथ आमजनों से परस्पर सवांद कर उनकी मूलभूत सुविधाओं को करीब से समझकर उनका निराकरण करते है ,पार्टी ने उनके इस व्यक्तित्व के कारण उन्हें टिकट दिया है,जबकि इस विधानसभा में भाजपा द्वारा भी लगातार अनेकों बार जातिगत समीकरण को देखते हुए कुर्मी समाज से टिकट देते आयी है मगर इस बार भावना बोहरा को टिकट मिलने का कारण कही न कही उनकी उपलब्धि जुझारूपन आमजनों में अच्छी पकड़ के कारण शुरू से ही आमजनों को भरोसा था कि इस बार भावना बोहरा ही प्रत्याशी हो सकती है, इस बीच जैसे ही घोषणा हुई कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं वहीं अगर देखा जाए तो भावना बोहरा विगत बहुत समय से ही पंडरिया विधानसभा मे लगातार जोर शोर से ही तैयारी कर रही थी भावना बोहरा वर्तमान में जिला पंचायत के सभापति है पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में उनका एक अलग ही वर्चस्व है अगर बात किया जाए तो भावना बोहरा जिला पंचायत सभापति के साथ-साथ भावना समाज सेवा संस्थान का मुखिया है लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चाहे वह स्वास्थ का मामला हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो लोगो की सेवा तन मन से कर रही है सभी सोशल मीडिया में विगत कई दिनों से पंडरिया विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर चर्चा बनी थी अंततः पार्टी ने समय लिया लेकिन एक सही फैसला लिया कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश उत्साह देखा जा रहा है वहीं अगर बात किया जाए तो कांग्रेस ने वर्तमान विधायक ममता चंद्राकर का टिकट काटकर एक नया चेहरा नीलकंठ चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है अब देखना यह होगा की जनता किस पर भरोसा करती है क्योंकि अगर माना जाये तो पूरे छत्तीसगढ़ मे कवर्धा सीट और पंडरिया सीट पर लोगों की नजर रहेगी।
0 Comments