NEWS:-हाई कमान के बुलावे पर अर्जुन तिवारी पहुंचे दिल्ली, कमजोर प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी की कट सकती है टिकट ,आमजनों के बीच अर्जुन बेहद लोकप्रिय

NEWS:-हाई कमान के बुलावे पर अर्जुन तिवारी पहुंचे दिल्ली, कमजोर प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी की कट सकती है टिकट ,आमजनों के बीच अर्जुन बेहद लोकप्रिय
 
पंडरिया / पंडरिया विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से घात प्रतिघात और अटकलों का बाजार गर्म है,उसमे आग मे घी का काम किया है बीते कल को दिग्गज कांग्रेसी नेता अर्जुन तिवारी के समर्थन मे पंडरिया मे एकत्रित एक हजार से भी ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कह दिया की   अर्जुन तिवारी कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े और वर्तमान मे कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवार किसी भी हाल मे हमे बर्दास्त नहीं है।
  पंडरिया के पुराने बस स्टैंड स्थित संजय लॉज के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के कोदवा गोडान, कामठी,किशुनगढ़,दुल्लापुर,महली, पंडरिया,नेऊर, कुई कुकदूर, पाढी,खैरझिटी, डबरी,कुंडा,पेंड्री, बघर्रा,रणवीरपुर,रणजीतपुर, गौर माटी, सहित विभिन्न इलाके के कांग्रेसी कार्यकर्ता हजारों की संख्या मे  उपस्थित थे,सबका कहना था कि टिकट वितरण मे श्री तिवारी के साथ अन्याय हुआ है और उन्हे निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिये।पंडरिया मे हो रहे घटना क्रम से प्रदेश कांग्रेस का  नजर बराबर लगा हुआ था,परिणाम ये हुआ कि कांग्रेस हाई कमांड ने अर्जुन को दिल्ली बुलवा लिया है।आज बुधवार को दोपहर तक श्री तिवारी  दिल्ली पहुंचेंगे और उनकी मुलाक़ात कांग्रेस हाई कमांड द्वारा तय नेता के साथ होगी।
   बताया जा रहा है कि पंडरिया से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी बेहद कमजोर माने जा रहे हैँ,अब जबकी भाजपा ने पूर्वमुख्यमंत्री श्री रमन सिंह की भांजी उद्योग पति श्रीमती भावना वोहरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है ऐसे मे माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी को बदलकर अब कांग्रेस के दिग्गज व बेहद लोकप्रिय नेता श्री अर्जुन तिवारी को प्रत्याशी बना सकता है।
   पांडा तराई मे आज श्री अर्जुन तिवारी द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्थगित कर गुरुवार को दोपहर 2 रखा गया है।

नीलकंठ प्रत्याशी कमज़ोर ,विधानसभा में प्रत्याशी बदलने की उठी मांग

आपको बता दे कि नीलकंठ चंद्रवंशी का नाम जब से फाइनल हुआ है तब से लगातार विरोध हो रहा है ,जिससे कही कही न कही ये सवाल उठ रहा है कि प्रत्याशी चयन सही नही हो पाया है,लगातार आम जनता अर्जुन तिवारी की पसन्द बने हुए है।अर्जुन तिवारी लगातार 20 वर्षों से टिकट की दावेदारी कर रहे है,आम जनता के बीच अर्जुन काफी लोकप्रिय है। अर्जुन तिवारी दिल्ली में मौजूद हो सकता है बी फॉर्म अर्जुन तिवारी को मिलने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है।

Post a Comment

0 Comments