NEWS:-कबीरधाम में पत्रकारों की उपेक्षा और अंदरुनी कलह,दोनों विधानसभा सीट में भाजपा की हालात खस्ता, रिकार्ड मतों से हार के कगार पर, भाजपा की बची उम्मीदें मीडिया प्रभारी कर रहे धूमिल,भाजपा मिडिया प्रभारी की चतुराई,जिलाध्यक्ष की बुराई..क्या फिर कराएगी भाजपा की बिदाई ?

कबीरधाम में पत्रकारों की उपेक्षा और अंदरुनी कलह,दोनों विधानसभा सीट में भाजपा की हालात खस्ता, रिकार्ड मतों से हार के कगार पर, भाजपा की बची उम्मीदें मीडिया प्रभारी कर रहे धूमिल

भाजपा मिडिया प्रभारी की चतुराई,जिलाध्यक्ष की बुराई..क्या फिर कराएगी भाजपा की बिदाई ?

कवर्धा -: भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर होते ही बिखरा हुआ दिख रहा है! कबीरधाम भाजपा आपस में सरफुटवल में लगी है इस हालात में मोदी जी और अरुण साव का 2023.24 का सपना अधूरा ही रह जायेगा कवर्धा के कद्दावर नेता अकबर ने कांग्रेस को मजबूत बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोडे है !और कांग्रेस प्रोटोकॉल का पूरा पालन करती है ! सामने कद्दावर नेता मोहम्मद अकबर जैसा चट्टान है जो  कबीरधाम में लगातार विकास कार्यो से कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ी है ,वो विकास की राजनीति के लिए जाने जाते है वो हर दिल में बसते है,आम जनमानस में लगातार चर्चा है कि मोहम्मद अकबर के सामने आखिर कौन प्रत्यासी होगा जो उनको हराने में सफल हो सके क्योंकि पिछले चुनाव में वो रिकार्ड 60000 मतों से विजयी हुए थे वही इस बार इससे अधिक रिकार्ड बनने की उम्मीद है , वहीं भाजपा प्रोटोकॉल ही भुल चुकी है! या भुलाई जा रही है ?  भाजपा पार्टी  कभी नही लगी कि वो विपक्ष में है 4 साल से वो गहरी नींद में ही दिखी ,अब चुनाव नजदीक देख वो सक्रिय हुई है लेकिन उसमें में भी पछपात और आपसी मनमुटाव से छवि धूमिल होते दिख रही है ,इसके पीछे सभी कार्यकर्ताओं में दिखावें की होड मची है ! हाल ही में कवर्धा पंडरिया विधानसभा में परिवर्तन यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह महामंत्री, केदार कश्यप विजय शर्मा और परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा कवर्धा पहुंचे थे जिसमे भाजपा के प्रोटोकॉल का धज्जिया जिस कदर उड़ाई गई कार्यकर्ता देख कर माखौल उड़ाने से बाज नहीं आये भाजपा के पास मंच संचालक नहीं होने के कारण मिडिया प्रभारी से ही मंच संचालन कराने विवस हो गई पार्टी ? या मिडिया प्रभारी ही भाजपा कबीरधाम को हाईजेक कर चुके हैं ? जो वरिष्ठ नेताओं को धता बताते हुए स्वयंभू बन बैठे हैं! जबकि पार्टी से जुड़े नेता बताते हैं भाजपा में हमेशा पार्टी का महामंत्री ही मंच संचालित करते हैं ! पर पहली बार देखा गया मिडिया प्रभारी पूरा पार्टी को हाईजेक करते नजर आये है वही पार्टी के मिडिया प्रभारी पत्रकारों के साथ भी फुट डालो और गुडगान कराओ अभियान चला रहे हैं जो कही भाजपा को भारी ना पड़ जाए पत्रकारों को फुट डाल कर सत्ता तक पहुंच पाना भाजपा को नुक्सान पहुंचाने में सहायक होगी वही कबीरधाम भाजपा जिलाध्यक्ष की कमजोरी पार्टी को भारी नुकसान करने जा रही है वहीं सत्ता पक्ष को सहायक साबित होगी किंतु जिला भाजपा वर्तमान समय बिखराओ के अलावा सरफुटवल में तीतर बितर दिखाई दे रही है जो परिवर्तन यात्रा में खुल कर सामने आ गई है !

Post a Comment

0 Comments