बोड़ला पुलिस की अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं सट्टा जुआ पर लगातार प्रभावी कार्यवाही
कवर्धा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डां. अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान हरीश राठौर के निर्देशन एवं श्री पंकज पटेल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्गदर्शन मे थाना बोडला क्षेत्र मे अपराधिक तत्वो के व्यक्तियो पर एवं अपराध पर अंकूश लगाने लगातार जुआ/ सट्टा अवैध शराब बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करते हुऐ आज दिनांक 21.09.23 को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम बांधाटोला बैगाटोला मे दो व्यकित अवैध रूप से हाथ भठ्ठी से बना महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना पर तत्काल दो टीम बना कर अलग अलग जगह मे मुखबीर के बताये अनुसार बैगाटोला बोडला मे जाकर रेड कार्यवाही किये जिसमे आरोपी तिलक राम पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 45 साल सा0 वार्ड नं 10 बैगाटोला के घर के कब्जे से 6 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब किमती 1200/- एवं मनोज यादव पिता दशरथ यादव उम्र 30 साल सा0 बैगाटोला के कब्जे से 7 लीटर हाथ भठ्ठी से बना कच्ची महुआ शराब किमती 1400/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र, प्र0आर0 253 राबेन्द्र सेन, प्र0आर0 453 उमाशंकर नाग,प्र0आर 292 शोभनाथ मेरावी आर0 422 नन्हेनेताम,आर0 142 राजकुमार साहू, आर0 588 अमर पटेल, आर0758 संतोष धुर्वे आर0 818 चरण पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments