NEWS:-पंडरिया विधानसभा में इस बार अर्जुन तिवारी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हुये तो जीत हो सकती है सुनिश्चित,कांग्रेस की डूबती नैय्या को लगा सकते है पार
कवर्धा कुंडा:- छत्तीसगढ़ में 2023 मे संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया एवं समीकरण बेहद तेज गति बन रहे है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हर विधानसभा के लिए दावेदारों से आवेदन पत्र मंगवाये नतीजतन 90 विधानासभा क्षेत्रों के लिये 2987 दावेदारों ने ब्लॉक व जिले मे आवेदन डाले और ब्लॉक तथा जिला कॉंग्रेस कमेटियों ने क्रमशः 5 व 3 का पेनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हवाले कर दिये। विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते राजनीति में जोरदार हलचल मचने लगी है। प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। पंडरिया विधानसभा में सबसे ज्यादा राजनीतिक गर्माहट दिखाई दे रही है।
पंडरिया विधानसभा से लगभग 55 लोगों ने ताल ठोंकी है। जिसमे सबसे ज्यादा मजबूत एवं प्रबल दावेदार के रूप में क्षेत्र की जनता प्रमुखता से पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडरिया अर्जुन तिवारी का नाम ले रहे है। क्योंकि अर्जुन तिवारी कांग्रेस पार्टी के पुराने औऱ वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ता है।वे सत्ता व संगठन में अपनी सेवाएं पार्टी व क्षेत्र को लगातार देते हुए चले आ रहे है। वर्षों से पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। श्री तिवारी पंडरिया विधानसभा में काफ़ी लोकप्रिय है औऱ गांव,गरीब,किसान एवं विशेषकर किसानों एवं युवाओं की बीच उनकी अच्छी पकड़ है।शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण औऱ वनांचल से लेकर मैदानी इलाकों में वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है कांग्रेस के नए-पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र में होने वाली तमाम छोटी-बड़ी राजनैतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में लगातार उपस्थिति दर्ज कराते हुए चले आ रहे है।
अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से लगातार सक्रिय है। पंडरिया विधानसभा में इनकी व्यापक जनाधार है। निर्विवाद नेता एवं साफ़-सुथरी छवि है।पार्टी के प्रति ईमानदार निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता है।एवं जितने योग्य सबसे मजबूत दावेदार है (विनिंग कैंडिडेट) सामाजिक गतिविधियों में भी इनकी भूमिका हमेशा जनचर्चा का विषय बनी रहती है।
मूलरूप से पंडरिया क्षेत्र के ग्राम किशुनगढ़ निवासी (लोकल कैंडिडेट) अर्जुन तिवारी न केवल राजनीति के कुशल खिलाड़ी माने जाते है बल्कि अपनी व्यवहार कुशलता, वाकपटुता औऱ राजनीतिक कार्यशैली के चलते आमलोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना चुके है। पंडरिया जनपद अध्यक्ष के अलावा एक राजनेता के तौर पर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहते है। उनकी कार्यशैली औऱ प्रशासनिक क्षमता के प्रशंसकों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी है।
एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु कराए गए निर्वाचन के दौरान अर्जुन तिवारी छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव एजेंट भी बनाए गए थे औऱ श्री खड़गे उक्त चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस अध्यक्ष भी चुने जा चुके है।पंडरिया क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अर्जुन तिवारी का नाम पिछले दो-तीन विधानसभा चुनावों के दौरान भी जनचर्चा में तय माना जाता रहा किन्तु तमाम सम्भावनाओं के बावजूद राजनीतिक गुटबाजी अथवा किन्ही समीकरण के चलते हर बार उनकी दावेदारी पर मुहर नही लग सकी।इतने के बाद भी श्री तिवारी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी से एवं तन्मयता के साथ पार्टी को मजबूत एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हुए है।
विधानसभा पंडरिया क्षेत्र में कांग्रेस लगभग एक दशक से कोमा में चले गए थे। जिसे श्री तिवारी ने लगातार 3 वर्ष (2016-17-2018) से बड़ी मेहनत कर अपने खून-पसीना सींचकर पूरे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेसमय कर दिया था इसका आगाज़ कुंडा में कांग्रेस की होली मिलन कार्यक्रम से बड़े नेताओं की उपस्थिति में किया।नानापुरी में होली मिलन कार्यक्रम सहित विधानसभा पंडरिया अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल जी, रविन्द्र चौबे जी,मो.अक़बर जी, की उपस्थिति में कांग्रेस के बड़े-बड़े कार्यक्रम कुंडा, डबरी, नानापुरी,पाढ़ी,कवर्धा ब्लॉक के दशरंगपुर में भूपेश बघेल, मो.अक़बर, रविन्द्र चौबे, गुरुरुद्रकुमार,कवासी लखमा, बैजनाथ चन्द्राकर, स्व.श्रीमती करूणा शुक्ला,स्व.देवव्रत सिंह,जैसे धुरंधर नेता व दिग्गज़ों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करवाकर कांग्रेस को कोमा से बाहर निकालकर पुनः जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया जिसका परिणाम 2018 के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट हो गया।
अर्जुन तिवारी क्षेत्र में लंबे समय से जनता के बीच लगातर सक्रिय रह बड़े-बड़े आयोजन के जरिए (किसान महापंचायत दशरंगपुर,होली मिलन, दिवाली मिलन,नागरिक अभिनन्दन समारोह पंडरिया,गुहराज निषाद जयंती बनियकुबा,भरोसे का किसान महासम्मेलन रणवीरपुर,लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह महली, गुरुघासीदास जयंती डबरी,) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते है।व कार्यक्रम के बहाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने, ऊर्जा का संचार करने, व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य करते रहते है।इस तरह का बैठक औऱ सम्मेलनों का आयोजन पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में किया था जिसका लाभ पार्टी को मिला औऱ पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड मतों से कांग्रेस पार्टी की जीत हुई।
व यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पंडरिया विधानसभा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
योग्यता औऱ जीत के आधार पर पूर्व कांग्रेस महासचिव अर्जुन तिवारी को क्षेत्रीयता व स्थानीय प्रत्याशी, मजबूत जनाधार व सक्रियता एवं स्थानीय मुद्दों व ज्वलंत समस्याओं को दूर करने वाले, सांगठनिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता, मतदाताओं की पहली पसंद,सभी लोगों को साथ लेकर चलने का हुनर, कार्यकर्ताओं की सुख दुःख में आधीरात को खड़े रहने वाले,इन सभी कसौटियों में सबसे खरे उतरने वाले,पार्टी के निर्देशों एवं आदेशों व विभिन्न दायित्वों को पार्टी के अनुरूप कार्य करने वाले श्री तिवारी जब पूर्व जनपद अध्यक्ष रहते हुए पूरे जनपदीय क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाए जनता को हर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का कार्य किए जिसे जनता अभी तक नहीं भूल पाई है।श्री तिवारी कई ग्रामों में विद्युत पोल लगवाकर ग्रामीणों को अंधेरों से राहत दिलाने का कार्य किए हैं। तथा सड़को का जाल बिछाने से लेकर क्षेत्र के बहुतायत लोगों को नौकरी लगने में आ रही दिक्कतों के समय भरपूर मदद किए। इसलिए श्री तिवारी पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों का विशेष झुकाव एवं लगाव है। 15 वर्षो के भाजपा शासन काल मे जहां पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस हासिए पर चले गए थे वही अर्जुन तिवारी ने अपना खून-पसीना सींचकर कांग्रेस को खड़ा किया 15 वर्षो से कोमा में जा चुके क्षेत्र,में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए बड़े बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन आयोजित अपने निजी खर्चो से करवाकर पुनः जीवित करने का कार्य किए इसलिए श्री तिवारी को कांग्रेस का संकटमोचक कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। श्री तिवारी का क्षेत्र में पकड़ को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है की क्षेत्र की जनता खुद कांग्रेस आलाकमान से अर्जुन तिवारी के लिए टिकट की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।
प्रदेश में छाया वर्मा को छोड़कर विधानसभा चुनाव 2018 में पंडरिया, मुंगेली, नवागढ़ तीन-तीन विधानसभा चुनाव का प्रभारी अर्जुन तिवारी को बनाया गया था जहां उनके कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विधायक दो सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीतकर आए मुंगेली को छोड़कर।
इसी तरह अर्जुन तिवारी को कांग्रेस पार्टी ने असम चुनाव में डिब्रूगढ़ के लिए प्रभारी बनाया गए थे जहां वे कई हफ़्तों तक राज्य को छोड़कर चुनावी मैनेजमेंट में डटे रहे। गौरेला (मरवाही) उपचुनाव में मोहम्मद अक़बर जी को प्रभारी एवं श्री तिवारी को चुनाव सहप्रभारी बनाया गया था जहां वे अजीत जोगी के गढ़ कहे जाने वाले जोगीसार गांव में भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित करवाए थे जहां वे महीनों से मोर्चा संभाले हुए थे। जहाँ के.के ध्रुव विधायक बने कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीती।इसी तरह श्री तिवारी को नगरीय निकाय चुनाव भिलाई के चरोदा में प्रभारी बनाए थे जहां पार्टी के लोग निर्वाचित हुए।
ऐसी विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व आमजन यही चाहते है कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से 2023-24 में कांग्रेस पार्टी से अर्जुन तिवारी को विधायक प्रत्याशी बनाए जाने की माग की है। आमजनों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि अर्जुन तिवारी को अगर कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो हम सभी लोग तन-मन-धन से स्वफूर्त स्वमेव सहयोग करेंगे व श्री तिवारी को जिताने के लिए एड़ी चोटी लगा देंगे। व पंडरिया सीट को कांग्रेस पार्टी की झोली में डाल देंगे। इस लिहाज से जनभावनाओं की मांग के अनुरूप अर्जुन तिवारी को पंडरिया विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अगर विधायक प्रत्याशी बनाती है तो अर्जुन तिवारी पंडरिया से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। तिवारी की जीत इसलिए तय माना जा रहा है कि वे क्षेत्र में लगभग 30 वर्षो से सक्रिय है,इनका क्षेत्र में सबसे बड़ा मजबूत जनाधार है,सबके जिताऊ प्रत्याशी है, पंडरिया के मूलनिवासी है, पार्टी के प्रति ईमानदार है।सांगठनिक अनुभव है।चुनाव जीतने के अनुभव है,इनका वोट बैंक भी मजबूत है।कार्यकर्ताओं के सुख-दुःख के साथी है, सभी लोगों के मदद के लिए आगे रहते है, समस्याओं एवं मुद्दों का त्वरित निराकरण करते है। स्वच्छ छवि है।सभी वर्ग के लोगों से व्यक्तिगत सम्बंध एवं जान-पहचान है।सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते रहते है। इसलिए लोगो का कार्यकर्ताओं का इनके प्रति अपार प्रेम है,मधुर एवं आत्मीय संबंध है इसलिए तिवारी पंडरिया विधानसभा आसानी से फ़तह कर सकते है।
0 Comments