NEWS:-भ्रष्टाचार मे डूबा बोडला नगर पंचायत,अध्यक्ष और अधिकारियों पर जनता ने मनमानी के लगाए आरोप,कार्यो में नही गुड़वत्ता मिलीभगत का चल रहा खेल, नगर पंचायत अध्यक्ष से,जनता और ज्यादातर पार्षद भी कार्यशैली से नाखुश,लगातार सुर्खियों में बोड़ला नगर पंचायत

NEWS:-भ्रष्टाचार मे डूबा बोडला नगर पंचायत,अध्यक्ष और अधिकारियों पर जनता ने मनमानी के लगाए आरोप
कार्यो में नही गुड़वत्ता मिलीभगत का चल रहा खेल 


 नगर पंचायत अध्यक्ष से,जनता और  ज्यादातर पार्षद भी  कार्यशैली से नाखुश,लगातार सुर्खियों में बोड़ला नगर पंचायत
कवर्धा
बोड़ला नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिकारियों पर जनता ने लगाया सीधा आरोप जनता ने कहा की हर कार्य का होना चाहिए जांच..साथ ही बताया की कुछ वार्डों में काम किया जा रहा है और जो काम हो रहा है वह ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन काम किया जा रहा है ऐसा वार्डो के लोग नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे हैं जनता का कहना है की एक प्रकार से ऐसा लग रहा है कि एक को मां और एक को मौसी के जैसे काम करने का भी आरोप जनता नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगा रहे है। आपको बता दे की जिस हिसाब से बोड़ला नगर पंचायत की स्थिति है उसको देखकर के नहीं लगता है कि बोड़ला शहर का कोई विकास दिख रहा हो...आए दिन सुर्खियों में रह रहे है बोड़ला नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिकारी पूरा विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचारी में लिप्त है ।

नगर पंचायत बोड़ला में भ्रष्टाचार का आलम इस तरह से बिगड़ा हुआ है कि वहां के हर वार्ड के लोग और जनता परेशान है आपको बता दे की अब उनको अपने घर से निकलकर के नगर पंचायत तक ज्ञापन सौंपने आना पड़ रहा है परिस्थितिया इस तरह से बिगड़ी है कि जनता अध्यक्ष और अधिकारी के खिलाफ है।

अब सोचना यह है कि आने वाले  चुनाव में ऐसी परिस्थितिया रही तो जनता... कांग्रेस का कैसे सपोर्ट करेगी ऐसे में कुल मिला करके बोड़ला का सत्यानाश करने में बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष का हाथ दिख रहा है और अब जनता रोड में आकर के विरोध कर रहा है इसका मतलब यह है कि जब हद से ज्यादा भ्रष्टाचार होने लगता है तब जनता विरोध करती है। और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों को चाहिए की ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले जनप्रतिनिधि पर पार्टी को ध्यान देना चाहिए और साथ ही इनके उपर पार्टी संगठन को कार्यवाही भी करना चाहिए।

अध्यक्ष की कार्यशैली और मनमानी पर लगातार उठ रहे सवाल

आपको बताना चाहेंगे कि लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल उठते आ रहे है ,कभी टेंडर पर मनमानी का आरोप तो,कभी पार्षदों के नाखुश होना ,हाल ही में नगर के कद्दावर जनहितैषी पार्षद ने अध्यक्ष की कार्यशैली से नाखुश होकर  पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया, उनका कहना था आम जनता के हित के अनुरूप नगर पंचायत कार्य नही कर पा रही है ,अनेकों समस्याएं जस की तस बनी हुई है ,जिससे वे अपना पद छोड़ रहे है वो अध्यक्ष की मनमानी से नाराज थे।उनका कहना था कि उन्हें स्वन्त्रता दिवस के मौके पर अपनी बात तक नही रखने दिया, इस मामले में जोगी कांग्रेस ने स्वन्त्रता दिवस के मौके पर पार्षद के बोलने के दौरान माइक बंद करने के मामले में एफ आई आर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन तक दिया था ,आम जनता को जब पार्षद संबोधित कर रहा था तो ,आवाज को बंद करना असवैधानिक है ,
कही न कही ये ये अध्यक्ष की मनमानी भारी न पड़ जाए ये अब आमजनता के बीच मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments