NEWS:-भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थनग गाँव-गांव पहुंच रही यात्रा का ग्रामीण महिलाएं कर रही आरती की थाल लेकर स्वागत यात्रा के माध्यम से तुकाराम ने अब तक दर्जनभर गावों में दी दस्तक

भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

गांव-गांव पहुंच रही यात्रा का ग्रामीण महिलाएं कर रही आरती की थाल लेकर स्वागत

यात्रा के माध्यम से तुकाराम ने अब तक दर्जनभर गावों में दी दस्तख
कवर्धा। जिला पंचायत के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में गत 31 अगस्त से विधानसभा पंडरिया में प्रारंभ की गई भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वे इस यात्रा को हांथो हांथ ले रहे हैं। यात्रा के दूसरे दिन तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा विधानसभा पंडरिया के ग्राम उलट से प्रारंभ हुई और ग्राम बगदई, मोहतरा, सेमरिया, गोछिया, मुंगेलीडीह तथा खैरझिटी पहुंची। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने हांथों में आरती की थाल लेकर यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया और यात्रा में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के माथे में तिलक  लगाकर उन्हें अपना आशिर्वाद दिया। अपनी इस यात्रा के माध्यम से तुकाराम चन्द्रवंशी विधानसभा पंडरिया के गांव-गांव, घर-घर दस्तख दे रहे हैं और लोगों से मेल मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणरी योजनाओं की जानकारी पोस्टर के माध्यम से दे रहे हैं। लोग भी मुख्यमंत्री का संदेश और सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं श्री चन्द्रवंशी द्वारा गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही है। जिसमें वे प्रदेश की भूपेश सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों, योजनाओं और क्षेत्र में कराए गए विकास व निर्माण कार्यो को लोगों के सामने रख रहे हैं, साथ ही विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन तथा आशिर्वाद मांग रहे हैं। श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि यात्रा को उनकी उम्मीद से ज्यादा जनसमर्थन मिल रहा है। लगातार यात्रा में कारवां जुड़ रहा है और यात्रा विशाल रूप ले रही है। उन्होने बताया कि यह यात्रा का पहला चरण है। पहला चरण पूरा करने के बाद हमारी यात्रा जनसहयोग से इसी तरह मुख्यमंत्री का संदेश लेकर आगे का रास्त तय करेगी और गांव-गांव, घर-घर दस्तख देगी। इय यात्रा में मुख्य रूप से जोन प्रभारी हुकुम सिंह ठाकुर, सेक्टर प्रभारी गिरधर कौशिक, जोन सचिव ब्रिजेश कौशिक, सेक्टर प्रभारी विकास भट्ट, हिमलेश निर्मलकर, सेक्टर प्रभारी चारभाटा, बूथ अध्यक्ष रामसजीवन ध्रुव, बूथ अध्यक्ष किशुन नेताम, बूथ अध्यक्ष नोहर कौशिक, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षगण रामराज कौशिक, धनसिंह कौशिक, अजय कौशिक एवं वरिष्ठ रामावतार सेन, रामाधार कौशिक, गौकरण कौशिक अध्यक्ष शाला विकास, धनेश साहू अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष ठाठापुर, बालकृष्ण कौशिक अध्यक्ष सोसायटी गोछिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व ग्रामीणजन शामिल है। 
 समस्याओं का स्थल पर ही किया जा रहा निराकरण 

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे निकाली जा रही मुख्यमंत्री संदेश व जन आशिवार्द यात्रा के गांव पहुंचेने पर ग्रामीणों द्वारा श्री चन्द्रवंशी के सामने कुछ समस्याएं व मांग भी रखी जा रहा है। जिनका उनके द्वारा स्थल पर ही प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समाधान किया जा रहा है। जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और कहने से नहीं चूक रहे हैं कि उन्हें ऐसा ही कर्मठ, जुझारू और लोगों के दुख, तकलीफ को समझने वाला युवा नेता चाहिए। 
 ग्राम उलट के 10 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

मुख्यमंत्री संदेश व जन आशिवार्द यात्रा के दौरान ग्राम उलट में दस ग्रामीणों ने प्रदेश की भूपेश सरकार की कार्यशैली व योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस का हांथ थामा है और कांग्रेस प्रवेशी किया है। यात्रा के आयोजक व नेतृत्वकर्ता तुकराम चन्द्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस प्रवेशी करने वालों में मुख्य रूप से टाकेश्वर कौशिक, तिरथ कौशिक पंच प्रतिनिधि, निलकंठ यादव, निखिल कौशिक, बेदराम कौशिक, महेश कौशिक, सुरेन्द्र धुर्वे, गंगराम धुर्वे, लुकेश्वर कौशिक तथा करन यादव शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments