“किसान न्याय योजना में खरीफ की फसलों का पंजीयन प्रारंभ”
जिलें में बोये जाने वाले विभिन्न फसलो का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसके लिए राजीव गाँधी किसान न्याय योजनांतर्गत पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों को सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से पोर्टल पर मैन्युअली कैरी फारवर्ड किया जावेगा। योजना में नवीन पंजीयन, फसल रकबे में संशोधन एवं व्यक्तिगत जानकारी में संशोधन कार्य का कार्य सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किया जावेगा। कृषकों के पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज - ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन संबंधित समितियों में जमा करना होगा। जमा किये गए आवेदन/दस्तावेजों के आधार पर एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषकों का पंजीयन सेवा सहकारी समिति के आई.डी. के माध्यम से किया जायेगा। पोर्टल पर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गयी है| साथ ही योजना अंतर्गत जिनकी मृत्यु या भूमि पर मालिकाना अधिकार समाप्त होने या भूमि का डाइवर्सन होने पर निरस्तीकरण का कार्य तहसील कार्यालय स्तर से तहसीलदार द्वारा की जावेगी।
इसी प्रकार से सहकारी शक्कर कारखाने में गन्ना विक्रय करने वाले किसानो को सम्बंधित शक्कर कारखाने में अपनी गन्ना फसल का पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है| शक्कर कारखाने में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गयी है|
0 Comments