तुकाराम चन्द्रवंशी की भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा ने अब तक 50 गांवों में दी दस्तक
यात्रा के दसवें दिन ग्राम कोसमंदा, चोरभट्ठी, हीरापुर, बाघामुड़ा, पनेका, बहरमुडा पहुंची यात्रा
लोगों का यात्रा को मिल रहा जबरदस्त जन समर्थन
कवर्धा। जिला पंचायत के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में गत 31 अगस्त से विधानसभा पंडरिया में प्रारंभ की गई भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा लगातार आगे बढ़ते हुए अब तक करीब 50 से अधिक गांवों में अपनी दस्तख दे चुकी है। इस दौरान हर गांव में इस यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वे इस यात्रा को हांथो हांथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 18 सितम्बर को तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा विधानसभा पंडरिया के ग्राम झिरौनी से प्रारंभ होकर कोसमंदा, चोरभ_ी, हीरापुर, बाघामुड़ा, पनेका, बहरमुडा पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया और यात्रा में शामिल कांग्रेस के लोकप्रिय युवा नेता तुकाराम चन्द्रवंशी को अपना समर्थन व आशिर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि अपनी इस यात्रा के माध्यम से तुकाराम चन्द्रवंशी विधानसभा पंडरिया के गांव-गांव, घर-घर दस्तख दे रहे हैं और लोगों से मेल मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणरी योजनाओं की जानकारी पोस्टर के माध्यम से दे रहे हैं। लोग भी मुख्यमंत्री का संदेश और सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं श्री चन्द्रवंशी द्वारा गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही है। जिसमें वे प्रदेश की भूपेश सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों, योजनाओं और क्षेत्र में कराए गए विकास व निर्माण कार्यो को लोगों के सामने रख रहे हैं, साथ ही विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन तथा आशिर्वाद मांग रहे हैं। श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि यात्रा को उनकी उम्मीद से ज्यादा जनसमर्थन मिल रहा है। लगातार यात्रा में कारवां जुड़ रहा है और यात्रा विशाल रूप ले रही है। रखी जा रहा है। जिनका उनके द्वारा स्थल पर ही प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समाधान किया जा रहा है। दसवें दिन की यात्रा में कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं राजीव युवा मितान पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधी जनपद सदस्य, सरपंचगण, सोसायटी अध्यक्ष, गौठान समिति अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
--------------------
0 Comments