NEWS:-कांग्रेस के जनप्रिय युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में भुपेश संदेश एवं जनआशीर्वाद यात्रा कल
ग्राम ठाठापुर के राम मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्राम भांटकुंडेरा से किया जाएगा यात्रा का शुभारंभ
कवर्धा। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व में भारी मतों से विजयश्री दिलाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की मंशा से कांग्रेस के युवा, कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता व जिला पंचायत के सदस्य तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में भव्य भूपेश संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में यात्रा के आयोजक एवं नेतृत्वकर्ता तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 31 अगस्त को विधानसभा पंडरिया अंतर्गत ग्राम ठाठापुर स्थित राम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम भांटकुंडेरा से किया जाएगा। श्री तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि यात्रा अपनी पूरी भव्यता के साथ प्रारंभ होकर विधानसभा पंडरिया के 445 गांव और 2 नगर पंचायतों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ हर गांव में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के घर घर पहुंचेंगे व जनसंपर्क, मेल मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं तथा आम लोगों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश पोस्टर के माध्यम से देंगे। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि श्री चंद्रवंशी ने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी द्वारा जोर-शोर से तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता झंडा, बैनर, पोस्टर लेकर शामिल होंगे और गांव-गांव, घर-घर में कांग्रेस की दस्तख देंगे। उन्होंने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी से इस ऐतिहासिक मुख्यमंत्री संदेश व जनसंपर्क यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
0 Comments