NEWS:-पंडरिया विधायक के लिए इस बार क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग,कर रहे हैं,मतदाता एवं कार्यकर्ता

NEWS:-पंडरिया विधायक के लिए इस बार क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग,कर रहे हैं,मतदाता एवं कार्यकर्ता
 कवर्धा , आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार पंडरिया के पार्टी कार्यकर्ता एवं मतदाता जोर-शोर से युवा एवं क्षेत्रीय प्रत्याशी के मांग को लेकर आए दिन सोशल मीडिया एवं पार्टी के विभिन्न बैठकों में आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं ऐसे में पार्टियों के हाई कमान को मतदाता एवं कार्यकर्ता के अनुरूप युवा एवं क्षेत्रीय प्रत्याशियों को मैदान पर उतरा जाना न्यायोचित एवं पार्टी के हित में होगा अभी तक दोनों प्रमुख पार्टी के द्वारा युवा एवं स्थानीय प्रत्याशी को कम ही महत्व दिया गया है पंडरिया 71 में सामाजिक समीकरण को देखते हुए दोनों पार्टी से अब तक चंद्रवंशी एवं चंद्राकर को पांच बार टिकट दिया गया जिसमें केवल दो बार विजय हासिल की गई फिर हाल विधानसभा पंडरिया के सामाजिक समीकरण को देखा जाए तो एक बड़ा जनसंख्या कुर्मी, तेली, सतनामी, आदिवासी का है जो प्राय: प्राय: एक दूसरे के सहयोगी एवं पूरक है खासकर इस विधानसभा में लगभग 45000 कुर्मी मतदाता की जनसंख्या है जिसमें 30000 चंद्राकर एवं 15000 चंद्रवंशी का अनुमान लगाया गया है ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता एवं मतदाता के रूख को देखकर युवा एवं कुर्मी समाज से चंद्राकर को मैदान में उतारती है तो पार्टी को एक बड़ी सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
          ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए पंडरिया 71 से कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के बीच से निकलकर एक नाम आता है इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर जो वर्तमान स्थिति में कांग्रेस पार्टी के सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है युवा एवं राजनीतिक योग्यता बहुत ही कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करने वाले सामाजिक समरसता का अच्छा उदाहरण पेश करने वाले को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर निश्चित ही उनके स्थानीय होने का, युवा लगनशील एवं व्यवहार कुशल होने का तथा एक बड़ी बात बहुत ही कम समय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के दिलों में छा जाने वाले इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के लिए योग्य प्रत्याशी साबित होगा जिसका सभी जनता एवं मतदाताओं को प्रतीक्षा भी है।

Post a Comment

0 Comments