NEWS:-पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हम सब की जिम्मेदारी: तुकाराम चन्द्रवंशी ,संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के साथ किया पौध रोपण

NEWS:-पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हम सब की जिम्मेदारी: तुकाराम चन्द्रवंशी

संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के साथ किया पौध रोपण
कवर्धा। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन कि दिशा में कार्य करते हुए संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया की महिलाओं ने रविवार को पंडरिया शक्कर कारखाना मार्ग में वृहद पैमाने पर पौध रोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया की इस अभिनव पहल का हिस्सा जिला पंचायत सदस्य व युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी भी बने और उन्होने ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर फलदार तथा छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर श्री चन्द्रवंशी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जो पेड़ों अथवा पर्यावरण का उपयोग न करता हो, और अगर हम पेड़ों तथा पर्यावरण का उपयोग कर रहे हैं तो तो ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसका संरक्षण व संवर्धन भी करें। उन्होने कहा कि अपने जीवनकाल में हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और लगाए गए पौधे के परिपक्व होने तब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उन्होने संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के इस कार्य की सराहनी करते हुए कहा कि ग्रुप की महिलाओं का यह पूनीत कार्य है और उनके इस कार्य में हम सभी को सहभागी बनना चाहिए। पौध रोपण कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण व सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई।
----------------------

Post a Comment

0 Comments