जिले के समाजसेवी जनप्रिय युवा नेता जयराम साहू ने विधान सभा कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 72 के लिए भारतीय जनता पार्टी से विधायक के लिए की दावेदारी
जयराम साहू ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय पुनाराम साहू जन्म तिथि 3:07 1984 जन्म स्थान ग्राम पोड़ी निवास पंचायत ग्राम पोड़ी विधानसभा कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ पिन न, 491995 का निवासी मैं और मेरे परिवार पेशे से किसान हैं, मैं कक्षा 12 वी तक पढ़ाई किया हूँ इस विधानसभा में सर्वाधिक आबादी साहू समाज की है उस समाज का मैं सदस्य हूं पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में अनेक दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं का कर रहा हूं। सन 2002 में 18 वर्ष से प्राथमिक सदस्य से भारतीय जनता पार्टी मे सेवा कर रहा हू सन 2004 में सक्रिय सदस्य भारतीय जनता पार्टी सन 2004 से सन 2011 तक मंडल युवा मोर्चा के मंत्री सन 2011 से भारतीय जनता पार्टी मंडल बोडला के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में काम करने का शुभ अवसर मिला सन 2007 से ग्राम पंचायत का सदस्य 10 वर्ष तक सन 2016 से 2018 तक विधायक प्रतिनिधि मंडल बोड़ला विधानसभा कवर्धा।अध्यक्ष शाला विकास समिति सासकिय हाईस्कूल पोड़ी सन2016 से 2018 तक । बूथ अध्यक्ष सन 205 से 2017 तक। सन 2011 से 2016 तक सेवा सहकारी समिति के सदस्य के रूप में काम करने का अवसर मिला ।सामाजिक दायित्व सामाजिक दायित्व सन 2004 मे ग्रामीण अध्यक्ष साहू संघ सन 2011 से मंडल साहू संघ महामंत्री 2016तक सन 2016 से तहसील साहू संघ कवर्धा का महामंत्री 2019 तक सन 2020 से वर्तमान मे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़ धार्मिक काम सन 1998 से2013तक मां शीतला बोल बम समिति का सदस्य सन 2013 से आज तक अध्यक्ष मां शीतला डाक बम समिति पोड़ी। सन 2018 मे अध्यक्ष ग्राम सार्वजनिक दुर्गा दशहरा उत्सव समिति। सन 2017 से अब तक अध्यक्ष मां शीतला समिति पंजीकरण । जवर्तमान में अभी लोकसभा के माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी के सांसद प्रतिनिधि भोरमदेव शक्कर कारख़ाना कवर्धा ,अध्यक्ष हिन्दू शिव शक्ति समिति पोड़ी,संयोजक शक्तिकेन्द्र पोड़ी,विस्तारक शक्तिकेन्द्र लेजाखार बोड़ला के रूप में पूरे क्षेत्र के आम जनता एवं किसानों के लिए काम करने का अवसर मिला है भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा एवं संगठन में बहुत सारे दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं आज वर्तमान में जहां पर मेरा निवास है कवर्धा विधानसभा के एक तरफ वनांचल जहां आदिवासी लोग निवास रत हैं बोडला का क्षेत्र एवं एक तरफ पठारी क्षेत्र दोनों के बीच में पौड़ी ग्राम स्थित है जहां मेरा निवास स्थान है और राजनीतिक परिदृष्टि स से मैं दोनों क्षेत्र का दौड़ा करता रहता हूं पोड़ी कवर्धा विधानसभा का केंद्र बिंदु है मैं एक युवा कार्य करता हूं मुझे अगर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा कवर्धा के पिछड़ा वर्ग के रूप में अगर प्रत्याशी बनाता है तो भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने में आसानी होगी और भारतीय जनता पार्टी को 1 सीट प्राप्त होगी अतः माननीय माननीय महोदय से महोदय से सादर निवेदन है कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ताओं को पार्टी से भारतीय जनता पार्टी से टिकट देकर क्षेत्र के विकास के लिए सेवा का अवसर देने की कृपा करेंगे। आपको बता दे कि जयराम साहू ने लगातार आमजनों के बीच रहकर उनकी सेवा की है वो काफी चर्चित है उनको अगर टिकिट मिलती है तो निश्चित ही मुकाबला रोचक हो सकता है।
0 Comments