महराजपुर में पत्रकारों को आबंटित भूमि पर कब्जाधारी का दावा 30 साल से निवासरत, जिला प्रेस क्लब आकर घर उजड़ने से बचाने, की मार्मिक अपील
कवर्धा दिनांक 25/8/2023
न्यायालय कलेक्टर के शीर्ष अ वर्ष 2022/23 ई कोर्ट 202304080200001 के तहत पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित
कवर्धा पंजीयन 51को ग्राम महाराजपुर तहसील बोडला स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 99 रकबा 3.662 में से 1.081हे को पत्रकार आवास हेतु आबंटित शासन ने कुछ शर्तो के अधीन दी है। तीस साल से भी अधिक समय से काबिज उस जमीन पर भूमिहीन ग्रामवासियों ने मकान बना कर निवासरत है जिन्होंने कवर्धा विधायक और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, कलेक्टर कबीरधाम,ग्राम पंचायत को कब्जा नही हटाने का मार्मिक अपील आवेदन देकर किया है,प्रार्थी ने बताया कि उस जमीन पर हमने लगभग 400 नग फलदार वृक्ष के साथ सागोन वृक्ष भी लगाए है जो शासन के मंशा के अनुरूप ही किया गया है तो हमे बेदखल कर पत्रकारों को बसाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।हमने वृक्षों को अपने बच्चे की पाल पोस कर बड़ा किए है,हम भूमिहीन है हम कब्जा से नही हटेंगे। हमसे उस जमीन के कब्जा पर अनेको बार तहसीलदार ने जुर्माना भी लिए है यदि हमे हटाना था तो 30 साल पहले हटाना था। हम शासन।प्रशासन से जानना चाहते है क्या गरीब को जीने का अधिकार नही है। प्रार्थी पेशीलाल पिता रामलाल ओगरे अपने परिवार के साथ जिला प्रेस क्लब में अपने ब्यथा को पत्रकारों के सामने सुनाया और पत्रकारो को आवेदन भी दिया गया और कहा कि हमारा घर उजड़ने से बचा लो।
0 Comments