NEWS:-चन्द्रयान हेल्थ केयर कवर्धा को प्रदेश के सरकारी सेवक व उनके परिवार के इलाज की मिली मान्यता, सरकारी कर्मचारी चन्द्रयान हेल्थ केयर में इलाज का ले सकते है लाभ

NEWS:-चन्द्रयान हेल्थ केयर कवर्धा को प्रदेश के सरकारी सेवक व उनके परिवार के इलाज की मिली मान्यता, सरकारी कर्मचारी चन्द्रयान हेल्थ केयर में इलाज का ले सकते है लाभ

कवर्धा
आपको बता दे कि कवर्धा जिले के सबसे बड़े सर्व सुविधायुक्त अस्पताल चन्द्रयान हेल्थ केयर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आदेश में चन्द्रयान हेल्थ केयर को सरकारी सेवकों के इलाज के लिए प्रदेश में चयन किया गया है, यहाँ सरकारी कर्मचारी अपना इलाज करा सकते है,आपको बता दे कि
अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक प्रस्तुत करने वाला बोर्ड है, जिसे स्वास्थ्य देखभाल संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है।
चन्द्रयान हेल्थ केयर कवर्धा के सरकारी सेवकों के इलाज के लिए चयनित होना ,कबीरधाम जिले के शासकीय कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है ,वो इस इलाज की सुविधाओं के लिए अन्य बड़े शहरों पर आश्रित थे ,चुकी अब सर्व सुविधाओं से पूर्ण  चन्द्रयान हेल्थ केयर को चयनित होने पर जिले के सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेके बड़ी सौगात देखी जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments