NEWS:-जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के लिए जिला कवर्धा प्रभारी का कमान सूरज यादव को
*सूरज यादव के जिला प्रभारी बनने पर जिले के कांग्रेसियों ने दी बधाई
*सूरज यादव को समाज द्वारा यादव समाज गौरव सम्मान से कर चुके है सम्मानित*
----------------------------------------
अखिलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन पूरे भारत भर में प्रदेश जिला एव ब्लॉक स्तर पर चलाए जा रहे वृहद जन जागृति अभियान के लिए प्रदेश एव जिला स्तर पर पार्टी द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है
इसी वृहद जन जागृति अभियान के लिए छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के द्वारा प्रदेश सचिव छ.ग.कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कुण्डा के एव जिले के उर्जावान एव सक्रिय नेता सूरज यादव को जय भारत सत्याग्रह आंदोलन का जिला कबीरधाम का जिला प्रभारी नियुक्त किया है आपको बताते चले की सूरज यादव किसी पहचान की मोहताज नहीं है वे ब्लॉक,जिला,एव प्रदेश स्तर का जाना पहचाना नाम है जिन्होंने अपने काबिल्यत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है सूरज यादव पार्टी के विभिन्न पदों में जैसे,नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला सचिव किसान कांग्रेस कवर्धा, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग पंडरिया,सचिव जिला कांग्रेस कमेटी,कवर्धा रहते हुए पार्टी को अपना सेवा दे चुके है वर्तमान में प्रदेश सचिव छ.ग.कांग्रेस पिछड़ा वर्ग पद पर आसीन है वही सूरज यादव सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति का लगभग लगातार 20 वर्षो से अध्यक्ष रहे श्री सूरज यादव का समाजिक स्तर पर पकड़ मजबूत है वर्तमान में श्री यादव युवा यादव समाज कल्याण का अध्यक्ष,मिडिया प्रभारी पंडरिया राज यादव समाज,प्रवक्ता पांचों राज यादव महासमिति,जिला प्रवक्ता सर्व यादव समाज जिला कबीरधाम के पद पर है श्री सूरज यादव को समाज के प्रति सक्रियता एव समाज हित में किए कार्य को देखते हुए समाज द्वारा यादव समाज गौरव सम्मान से नवाज चुके है श्री सूरज यादव ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश नेतृत्व,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर महामंत्री नेतीकेता जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया श्री सूरज यादव को जिला प्रभारी नियुक्त करने पर जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्यप्त है जिला, ब्लॉक के कांग्रेसियों ने सूरज यादव को उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित कर शुभकानाए दी
0 Comments