NEWS:-युवा भैरव समिति कुण्डा के द्वारा हनुमान जयंती पर प्रसाद वितरण
श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर युवा भैरव बाबा समिति के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
गुरुवार को संकट मोचन प्रभु श्री मारुति नंदन हनुमान जी की जयंती के पावन पर्व पर युवा भैरव बाबा समिति कुण्डा के द्वारा यादव निवास मेन रोड के समीप भव्य जन्मोत्सव मनाया गया एव प्रसादी वितरण किया गया प्रसादी वितरण पूर्व समिति के द्वारा संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर कुण्डा एव क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना पश्चात प्रसादी वितरण किया गया प्रसादी वितरण कार्यक्रम मुख्य रूप से समिति के संरक्षक सूरज यादव मुकेश साहू गुलशन साहू समिति के सदस्य पितेश गुप्ता अनुराग यादव ( अन्नू ) सुरेंद्र यादव मनीष गुप्ता कमलेश यादव रोशन चंद्राकर शाहिल यादव अश्वनी श्रीवास सूजल यादव वैभाव सिंगरौल उपस्थित रहे
0 Comments