NEWS:-थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा बड़ी थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत टयुबवेल के बोर मे लगे केबल वायर चोरी करने वाले चोर गिरफ़्तार


NEWS:-थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा  बड़ी थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत टयुबवेल के बोर मे लगे 
 केबल वायर चोरी करने वाले चोर गिरफ़्तार 


समारू नट  पिता साहेब नट उम्र 18 साल 11 माह साकिन पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे ।
 आरोपी द्वारा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम खाम्ही के खार मे स्थित बोर मे लगे केबल वायर 60-70 फिट पेंचिस मे काटकर चोरी कर रहा था ।  
 आरोपी से केबल वायर से निकाले गये तांबे व घटना मे प्रयुक्त तार काटने का पेंचिस को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।  
           मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि प्रार्थी रमाकांत चन्द्रवंशी पिता मुखीराम चन्द्रवंशी उम्र 60 साल साकिन खाम्ही थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 का दिनांक 09.04.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 01.04.23 के शाम 05:00 बजे प्रार्थी अपने खेत मे पानी पल्लो करने के लिए टयुबवेल मे मोटर केबल तार लगाकर चालु किया था जिसे दिनांक 09.04.23 के सुबह 06:00 बजे खेत मे मोटर चालु करने गया तो दखो कि खेत के टयुबवेल मे लगे 60-70 फिट मोटर केबल तार नही था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट अपराध क्र0 114/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के मुखबीर की सुचना पर आरोपी समारू नट पिता साहेब नट उम्र 19 साल को अभिरक्षा मे बारिकी से पुछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अन्तर्गत मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने टयुबवेल मे लगे केबल को चोरी करना स्वीकार किये जिनके निशानदेही पर टयुबवेल केबल को घटना मे प्रयुक्त तार काटने का पेंचिस को बरामद कर आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहों के जप्त किया गया है आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करने का जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.04.23 के 15:00 बजे माननीय न्यायालय मे न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया इस कार्यवाही मे निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी पिपरिया के कुशल नेतृत्व मे उपनिरी0 पी0एस0ठाकुर सउनि लक्ष्मीकांत शुक्ला प्र0आर0क्र0 316 अनित मण्डावी, आर0सोमेन्द्र शर्मा आर0 हेमंत शर्मा आर0 मनोज टण्डन आर0 दिनेश चन्द्रवंशी आर0 626 रोशन तिवारी आर0 156 श्यामनारायण जांगडे आर0 तोरन कश्यप व थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments