NEWS:-महबूब फाउंडेसन ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती,कमजोर लोगो के अधिकार एवं शिक्षा के लिए कठिन संघर्ष बाबा साहेब ने किया है - रियाज अत्तारी

NEWS:-महबूब फाउंडेसन ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती,

कमजोर लोगो के अधिकार एवं शिक्षा के लिए
कठिन संघर्ष बाबा साहेब ने किया है - रियाज अत्तारी

कवर्धा - महबूब फाउंडेसन के द्वारा अम्बेडकर चौक कवर्धा में स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद ,कवर्धा के जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच जाकर उनके साथ बाबा साहब की जयंती मनाया उन्हें कॉपी और पेन वितरण कर शिक्षा  के लिए प्रोत्साहित किया गया ,छोटे बच्चों को बाबा साहब की  संघर्ष जीवन के बारे में संस्था प्रमुख रियाज अत्तारी ने
कहा कि बाबा साहेब ने कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया आज सभी वर्ग के लोग  डॉ.अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करते है। 
बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए, यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया, महिलाओं को सशक्त बनाया बाबा साहेब की जीवनी प्रेरणाश्रोत है।
संस्था कार्यक्रम प्रबंधक अजय घृतलहरे ने कहा कि बाबा साहेब ने सिद्ध किया है कि शिक्षा के द्वारा ही समाज की दिशा और दशा बदली जा सकती है हमे कोशिश करनी चाहिए कि अपने आसपास के सभी बच्चे का प्रवेश स्कूलों में होना चाहिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही होना चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई। 
आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर  महबूब फाउंडेसन संस्था प्रमुख रियाज अत्तारी, जमील खान, देवी प्रसाद,  शेख शमीम  सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments