श्रमजीवी पत्रकार संघ के डॉ मिर्जा और अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
एक दिवसीय फोटोशॉप वर्कशॉप का आयोजन
कवर्धा फोटोग्राफर वीडियोग्राफर एसोसिएशन द्वारा होटल जगदंबा मे महाराष्ट्र की ट्रेनर हर्षिता कावरे ने दिया ट्रेनिंग
श्रमजीवी पत्रकार संघ के डॉ मिर्जा और अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित कार्यक्रम के ट्रेनरो को जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव और ब्लाक अध्यक्ष मिर्जा के हाथो दिया गया प्रमाण पत्र , जिसे प्राप्त कर काफी उत्साह दिखा और महाराष्ट्र से आई हर्षिता कावरे ने जिलाध्यक्ष श्री नामदेव और श्री मिर्जा को सील्ड देकर कार्यक्रम में आने के लिए आभार वयक्त की ,और हर्षिता जी को श्रमजीवी संघ की डायरेक्टरी भी दिया गया।
कवर्धा, फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसी फोटोशॉप वर्कशॉप का आयोजन शहर के मध्य स्थित होटल जगदंबा में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें अमरावती महाराष्ट्र से फोटोशॉप ट्रेलर हर्षिता मैम के द्वारा फोटोशॉप के बारे में नया-नया जानकारी दिए जिसके माध्यम से कम समय में अच्छी आउटपुट हमें प्राप्त हो सकती है
हर्षिता मैडम पिछले 2006 से फोटोशॉप फील्ड से जुड़े हुए हैं और 2012 से वाह फोटोशॉप वर्कशॉप देते आ रहे हैं वह लगभग पूरे भारत में 500 वर्कशॉप कर चुके हैं।
मुख्य अतिथियो ने भी कार्यक्रम के आयोजक व फोटोशॉप ट्रेनर हर्षिता कावरे जी से बात कर इस बार की ट्रेनिंग तीन दिन रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ मिर्जा और अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी अध्यक्ष फोटोग्राफी संघ
रूपेश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष
अमित चंद्रवंशी उपाध्यक्ष
प्रमोद साहू सचिव
परमानंद साहू सह सचिव
अजब चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष
ईश्वर चंद्रवंशी संरक्षक
एवं अन्य फोटोग्राफर भारी संख्या में उपस्थित रहे एक बहुत ही सुंदर आयोजन था संगठन का पहला आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक हुआ इसीलिए हर्षिता मैम का फोटोग्राफर एसोसिएशन दिल से धन्यवाद करता है।
Newsplus21 की पुरी टीम भी इस एक दिवसी फोटोशॉप वर्कशॉप में उपस्थित रहीं।
उक्त जानकारी श्रमजीवी संघ के मीडिया प्रभारी रियाज अत्तारी ने दी है
0 Comments