थाना बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
तीन अंर्तराजीय अवैध गांजा तस्कर टाटा नेक्सोन कार के साथ गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 91.850 किलोग्राम जुमला किमती 20, 28500/ पुलिस ने किया जप्त
बोड़ला
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी एवं अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना बोडला पुलिस को दिनांक-10. 04.23 को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि कवर्धा जवलपुर मार्ग मेन रोड एन.एच. 30 में एक हरा रंग के टाटा नेक्सोन कार क्रमांक आर0जे0 14 टी0एफ0 1169 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर जबलपुर म०प्र० की ओर ले जा रहे है, कि सूचना पर एन. एच- 30 मेन रोड हेचरी मार्ग के सामने नाकाबंदी कर एक हरे रंग के टाटा नेक्सोन कार क्रमांक आर०जे० 14 टी0एफ0 1169 को पकड़ा गया जिसमे आरोपी 01. नरसी लाल पिता गिरधरी भटेश्वर जाति जाट उम्र 26 साल साकिन सुरसिंहपुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान 02. राहुल पिता बाबूलाल चौधरी जाति जाट उम्र 22 साल सा० खतवाड़ी कला थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान 03. रोहित पिता रेखाराम रुलानिया जाति जाट उम्र 19 साल साकिन गोविंदी थाना नावा जिला नागौर राजस्थान के संयुक्त कब्जे से 91.850 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 918500/- रूपये घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सोन कार क्रमांक आर0जे0 14 टी0एफ0 1169 किमती 110000/- रूपये एक विवो कि0 5000/-, एक आईफोन जिसमे जिवो कम्पनी का सिम लगा हुआ कि० 5000/- कुल जुमला किमती 20,28,500/- को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 10.04.23 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। अपराध क्रमांक 85/2023 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर कार्यवाही मे लिया गया जिसमे थाना बोडला प्रभारी श्री व्यासनरायण चुरेन्द्र, सउनि उग्रसेन जगत, सउनि गोविंद चंद्रवंशी प्र. आर. 30 महेन्द्र नेताम, प्र0आर0 253 रावेन्द्र सेन आर0 422 नन्हेनेताम, आर0 758 संतोष धुर्वे आर0 639 संजीव वैष्णव, आर0 142 राजकुमार साहू, आर0 818 चरण पटेल एवं डायल 112 के कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments