NEWS:-मंत्री मोहम्मद अकबर कल जिले के प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
कवर्धा:-टाइम्स न्यूज़ इंडिया
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर मंगलवार को एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला मुख्यालय कवर्धा सहित विधानसभा कवर्धा के ग्रामीण अंचलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस संबंध में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं कृषि उपज मण्डी कवर्धा के उपाध्यक्ष चोवा साहू से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचेंगे। वे इस दौरान जिला मुख्यालय कवर्धा स्थिति पीजी कॉलेज मैदान में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम खड़ौदा में साहू समाज के परिक्षेत्रीय स्तर कार्यक्रम में शामिल होंगे और सामाजिक जनो से मेल मुलाकात करेंगे। अपने प्रवास के दौरान मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ग्राम जेवडनकला भी जाएंगे जहां वे गंधर्व समाज के सामाजिक भवन का लोकर्पण करेंगे।
—---------------
0 Comments