लालपुर प्रीमियम लीग 20-20 में मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू एवं उपाध्यक्ष चोवा साहू हुए सम्मिलित
कवर्धा- विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में 20-20 प्रीमियम लीग का हुआ आयोजन, उक्त क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में अनेक गाँवों के टीम ने हिस्सा लिया,आयोजक टीम के विशेष आमंत्रण पर प्रतिस्पर्धा के अंतिम दिन मैं फाइनल मैच देखने एवं अतिथि के रुप में सम्मिलित होने कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू एवं उपाध्यक्ष चोवा साहू पहुंचे,खिलाड़ियों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। फाइनल में ग्राम नेवारी के टीम ने बाजी मारी एवं प्रथम स्थान पर चयनित हुए जिससे उनको नीलकंठ साहू एवं चोवा साहू ने 41,000 प्रथम पुरस्कार प्रदान किया, साथ में दूसरा स्थान पाने वाले लालपुर की टीम को 20,000 प्रदान कर पुरस्कृत किया। बाकी खिलाड़ियों को शील्ड एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख -रामलखन धुर्वे,सियाराम साहू ,सरपंच,रामकिशुन साहू,चितराम साहू सरपंच,ओमकार साहू सचिव, संग्राम साहू सचिव,खिलाड़ी-मोहन धुर्वे,तीरथ साहू,हशन खान,राहुल,सरवन साहू,चरण पटेल, राजेश यादव, कुलदीप धुर्वे, भोलेश्वर पटेल सहित आसपास के ग्राम वासी सम्मिलित रहे।
0 Comments