टोल प्लाजा बोड़ला के कर्मचारियों द्वारा लगातार गुंडागर्दी जारी मुड़ियापारा सरपंच और साथियों पर पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

टोल प्लाजा बोड़ला के कर्मचारियों द्वारा लगातार गुंडागर्दी जारी मुड़ियापारा सरपंच और साथियों पर पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
कवर्धा -बोड़ला:- कवर्धा जिले का  बोड़ला टोल प्लाजा इन दिनों लगातार गुंडागर्दी और मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में है लगातार यह टोल प्लाजा गुंडागर्दी के नाम से मशहूर हो रहा है जमकर मनमाने तरीके से  भोले भाले ग्रामीणों से पैसों की वसूली हो रही है यहाँ पर लोकल आजु बाजू गावँ वालो, आमजनों से मोटरसाइकिल तक के जमकर अवैध पैसे वसूली जारी है ,नही देने पर सभी टोल प्लाजा के कर्मचारी सामुहिक रूप से मिलकर जानलेवा हमले करते हुए नजर आ रहे है,अब ताजा मामला बोड़ला थाना के अंतर्गत ,टोल प्लाजा के ठीक बाजू गांव मुड़ियापारा के सरपंच जब भुनेश्वर भास्कर जब अपने साथियों के साथ बोड़ला से वापस बाइक में घर जा रहे थे तो उनसे जबरन बाईक के अवैध पैसे मांगे ,जब सरपंच भुनेश्वर भास्कर ने बाइक के पैसे नही देने की बात कही तो ,टोल प्लाजा के कर्मचारी गाली गलौज कर सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से सरपंच के ऊपर मारपीट करने लगे यहाँ तक लोहे के रॉड और पत्थर से जमकर हमला किया इस हमले में  सरपंच के साथ साथ तीन लोगों को गंभीर चोंटे आयी है इन लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई उनका इलाज चल रहा है ,वही पुलिस थाना बोड़ला को सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की पहचान कर पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है इन घटना स्थल से प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 147,148,149,294,307,323,506(बी)उपरोक्त धारा के तहत बोड़ला थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ,आरोपियों का नाम,बन्देश चन्द्रवंशी, आनंद डॉहिया,सतीश डॉहिया,आकाश डाहीया,शिव प्रसाद द्विवेदी,को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन तथा पुलिस थाना बोड़ला के दिशा निर्देश में सराहनीय कार्य किया गया।
जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने गुंडागर्दी के खिलाफ उठाई आवाज दी आंदोलन की चेतावनी

वही इस गंभीर मामलें को देखते हुए तत्काल जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ,बड़ी अजीब बात है कि अब आमजनों गरीब लोगों से मोटरसाइकिल तक के पैसे कबीरधाम जिले के बोड़ला टोल प्लाजा में मांगे जा रहे है ,नही देने पर लोहे के रॉड से  सामूहिक रूप से गुंडागर्दी कर जानलेवा हमला किया जा रहा है ,सुनील केशरवानी ने कहा कबीरधाम जिले में जमकर अवैध वसूली की जा रही है , उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को उचित कार्यवाही हो, और सभी ग्रामवासियों जो गंभीर घायल है उन्हें बेहतर इलाज मुहैया हो,आने वाले दिनों में जोगी कांग्रेस जिले के बेरियल ,टोल प्लाजा में हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ आन्दोलन करेगी।

Post a Comment

0 Comments