बोड़ला व पांडातराई में NSUI सदस्यता अभियान का आगाज,जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक*

*बोड़ला व पांडातराई में NSUI सदस्यता अभियान का आगाज,जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक*
आज दिनांक 2/11/22 को NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी द्वारा बोड़ला और पांडातराई कॉलेज पहुचकर कार्यकर्ताओ की बैठक ली गई।
NSUI छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय जी के निर्देशानुसार आज जिला अध्यक्ष श्री शितेष चन्द्रवंशी द्वारा बोड़ला और पांडातराई कॉलेज पहुचकर मेम्बरशिप कराने को लेकर प्रभारियों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक कर मेम्बवेशिप कर संगठन से छात्रो को जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया व बोड़ला कॉलेज जाकर छात्रों को NSUI से जुड़ने प्रेरित किया।
बोड़ला कॉलेज में छात्रों से क्लास पहुचकर जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा संवाद कर संगठन के कार्यो और नीति की जानकारी दी गई।NSUI द्वारा छात्रहित में किये गए कार्यो को छात्रो के बीच रखकर छात्रो को संगठन से जुड़ने प्रेरित किया गया।
            NSUI जिलाध्यक्ष श्री शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि NSUI संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने कोविड महामारी के दौर में छात्रो के लिए सड़क की लड़ाई लड़ी थी,NSUI निरंतर छात्रो के हित मे काम करती आई है और आघे भी करती रहेगी,सभी क्षेत्रो में चाहे वह स्कूल हो या कॉलेज के सभी छात्रो को उनका हक दिलाना NSUI का उद्देश्य है।
बोड़ला कॉलेज में मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पुरन दास मानिकपुरी,जिला महासचिव प्रवीण वर्मा,अमन वर्मा,विजेश चतुर्वेदी,जिला सचिव रूपेश साहू,दामोदर चन्द्रवंशी,दादू प्रतीक चन्द्रवंशी,विनोद साहू,रूपेंद्र मानिकपुरी,युवा कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज वर्मा,मुकेश चन्द्रवंशी,जलेश,बलदेव साहू,पिंटू रत्नेश,रोहित,शालिनी,लक्ष्मी,ममता,उषा,लक्ष्मनतींन,रत्ना,नंदनी सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
पांडातराई कॉलेज में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बड़े भैया तेजस्वी चन्द्रवंशी जी,जिला उपाध्यक्ष जावेद खान,झड़ीराम बारमते,देवव्रत चन्द्रवंशी सहितबड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments