सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन मे चारभाठा खुर्द पहुंचे, आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी पंडरिया विधानसभा मे लगातार आमजनता के बीच सक्रिय

*सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन मे चारभाठा खुर्द पहुंचे ,लगातार पंडरिया विधानसभा में आमजनता के करीब महेश चन्द्रवंशी  
        पांडातराई(चारभाठा खुर्द)  :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत चारभाठा खुर्द मे सीसी रोड निर्माण की भूमिपूजन में मुख्य अतिथि माननीय महेश चंद्रवंशी जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन पहुँचे जहां पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के पश्चात सीसी रोड निर्माण भूमिपूजन कर ग्राम वासी को सौगात दिया । इसके पश्चात ग्राम पंचायत जिसे ग्रामवासी आम निस्तारी के लिए उपयोग कर सकेंगे।ग्रामवांसी सीसी रोड का सौगात पाकर गदगद हुए एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने महेश चंद्रवंशी जी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया ।अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यो का जानकारी दिया साथ ही साथ कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार लगातार जनता के हित मे काम कर रही है हमारी सरकार गरीबों की किसानों की सरकार है।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ दिनेश कोसरिया जी, जगदीश चन्द्रवँशी जी,रामकुमार ठाकुर जी, गौतम शर्मा जी,शिव गुप्ता जी, सरपँच ग्राम पंचायत चारभाठा खुर्द मनीष डिण्डोरे जी,ठाकुर राम चन्द्रवँशी जी(उपसरपंच), सरपंच ग्राम पंचायत दशरंगपुर कार्तिक जांगड़े जी ,अमन पाटास्कर जी(पार्षद),रामभजन झारिया जी , सरवन चन्द्रवँशी जी पंच, रामफल चन्द्रवँशी जी पंच, रूपेश चन्द्रवँशी, मुकेश चन्द्रवँशी ,दीपक चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, सुखेन चन्द्रवँशी ,जितेन्द्र चन्द्रवँशी जी,तिलक चन्द्रवँशी पंच,सेवक राम पोर्ते जी (भंडारी),अंजोरी डिण्डोरे जी(छड़ीदार),पिल्लू दास जी (अध्यक्ष पंथी नृत्य),विश्वनाथ पात्रे (पंच),अर्जुन टण्डन जी, रामानन्द घोसले जी,पंच गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments