*NEWS:-कामाड़बरी पहुँचे कैबिनेट मंत्री अकबर का ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत*
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
कवर्धा :-कामाड़बरी
*कबीरधाम बोड़ला विकास खण्ड़ के कामाड़बरी पहुँचे वनमंत्री अकबर का कांग्रेसियों एवं ग्राम वासियों ने बाला जी किराना दुकान के समीप बैंड बाजा के साथ व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। चुनाव जीतने के बाद पहला दौरा होने के कारण कांग्रेसियो एवं ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला अपने समर्थक कुमारसिंह ध्रुवे पूर्व जनपद सदस्य,भंवर ध्रुवे सरपंच जलेश ध्रुवे के घर कांग्रेसियो व आमजनता से मुलाकात कर मंत्री अकबर ने,भूपेश बघेल सरकार के विभिन्न योजना के बारे में जैसे धान *कोदो,कुटकी,वनोपज,तेन्दपत्ता*,
*गोबर खरीदी,व आकस्मिक मृत्यु पर चार लाख के चेक शोकाकुल परिवार को, और सरकार के अन्य योजना के बारे में आम जनता को मंत्री अकबर ने सम्बोधित किया इस मौके सौतरिहा धुवे ,दुकाल ऊईके,बाजारी ध्रुवे*, *सुकलाल ध्रुवे, खेमू मेरावी, मानस ध्रुवे, मोहन ध्रुवे, चरण,ऊईके सहदेव ध्रुवे, परमेश्वर लाँझी, ,परमेश्वर साहु,भागवत साहु,रतन ध्रुवे , श्यामदास मानिकपुरी, असरत ऊईके,जैतलाल ध्रुवे,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व आम जन उपस्थित हुए*
0 Comments