*NEWS:-नगर पंचायत पांडातराई में लगातार अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी, विकास पहली प्राथमिकता :-अध्यक्ष फिरोज खान*
कवर्धा :-पांडातराई
*अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए नगर पंचायत पांडातराई ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर के मुख्य मार्ग के कई स्थानों अतिक्रमण मुक्त कराया ।। बताना लाज़मी होगा कि नगर पंचायत* *पांडातराई के अस्तित्व में आने से पूर्व ही नगर के कई प्रमुख स्थानों पर लोगो द्वारा अवैधानिक कब्जा किया गया था जिसे नगर अध्यक्ष बनते ही फिरोज खान ने संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थलों को चिन्हांकित कर उनको अतिक्रमण मुक्त कराने खुद को संकल्पित* *किया,जिसके तारतम्य में विगत 10 दिनों में अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा विभिन्न स्थलों को जिन्हें विकास कार्यो के प्रयोजन में लिया जा सके,उक्त जगहों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया ,जिनमे मुख्यतः चौपाटी के लिए चिन्हांकित स्थल,मड़मडा मार्ग, चिकन दुकानों को जो मुख्य मार्ग पर संचालित थे प्रशासन और पुलिस के सहयोग से रिक्त कराया गया*
*एक ओर जहां इन अतिक्रमण से बाधित रास्तो पर आवागमन सुगम होने से नगर सहित आस पास के* *राहगीर एवम गन्ना किसान अति प्रसन्न हैं वही अध्यक्ष फिरोज खान को जनता बुलडोज़र बाबा के नाम से नई पहचान दे रहे हैं 15 वर्षो बाद बड़े पैमाने पर आवश्यक स्थलों के अतिक्रमण मुक्त होने से आमजनों ने नगर अध्यक्ष को सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किया।।*
*साथ ही अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि आने वाले समय मे जल्द से जल्द वार्ड क्रमांक 2,3 में कॉलेज पहुँच मार्ग एवम वार्ड 10 में भी* *अतिक्रमणकारियों से काबिज स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है जिससे विभिन विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा सके*
*अध्यक्ष फिरोज खान विकास को देते है प्राथमिकता बदल रही नगर की तस्वीर*
*जब से नगर पंचायत की कमान अध्यक्ष फ़िरोंज ने संभाली है , तब से लगातार उनके द्वारा नगर में कराए गए विकास कार्यो की चर्चा रहती है ,इन तीन साल के कार्यकालों में उनके द्वारा नगर पंचायत की तस्वीर बदल दी गयी है,उनके द्वारा कोरोना काल मे भी आमजनता के बीच रहकर उनके लिए हर सम्भव मदद को आगे रहे है, नगर पंचायत में ,साफ सफाई से लेकर स्ट्रीट लाइट,पेयजल* *आपूर्ति ,सड़क ,अस्पताल,स्कूल,सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है वो खुद लगातार आमजनता के बीच रहकर उनका राशन कार्ड, आवास की समस्या ,आयुष्मान कार्ड एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर समय समय पर लोगों को इसका लाभ दिलाने का हर समय प्रयास करते है उनके द्वारा नगर को और भी सुंदर बनाने व्यस्थित करने का संकल्प यही दर्शाता है कि वो नगर वासियों के हितों के लिए उनके विकास के लिए ,मूलभूत सुविधाओं के लिए इन अतिक्रमण से होने वाली असुविधा को दूर करने जिससे आवागमन के साथ साथ,अन्य विकास कार्यो को नगर में सुचारू रूप से कराया जा सके ,इसी कारण उन्होंने बताया कि आगे भी अन्य जगहों पर कार्यवाही होगी ,ये कार्यवाही असल मे नगर वासियों के हित के लिए ही है जिससे नगर का समुचित विकास हो सके,फिरोज खान ने आगे कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ,माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की परंपरा और छत्तीसगढ़ वासियों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है हमारे कबीरधाम जिले के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर ,और माननीया विधायक ममता चंद्राकर जी के कुशल नेतृत्व में कबीरधाम विकास की नई उचाईयों को छू रहा है ,आगे भी लगातार आम जनता के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी और हमारी नगर पंचायत की टीम हर सम्भव प्रयासरत है।*
0 Comments