NEWS:-पांडातराई नगर पंचायत में दो एकड़ मुक्तिधाम भूमि में हुए अतिक्रमण हटाया गया आगे भी अन्य अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही:- फिरोज खान*

*NEWS:-पांडातराई नगर पंचायत में दो एकड़ मुक्तिधाम भूमि में हुए अतिक्रमण हटाया गया आगे भी अन्य अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही:- फिरोज खान*
*कवर्धा:- पांडातराई,*
*पांडातराई वार्ड क्रमांक 3 के मुक्तिधाम जो कि दो एकड़ भूमि जो पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया गया था उक्त भूमि को नगर पंचायत ने खाली कराया, ज्ञात हो कुछ दिनों पूर्व इस संबंध में माननीय मंत्री जी मोहम्मद अकबर भाई माननीय प्रभारी मंत्री टी एस सिहदेव व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा लिए समीक्षा बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा नगर के प्रमुख समस्याओं में से एक मुक्तिधाम वार्ड क्रमांक 3 के अतिक्रमण को मुक्त कराने ध्यान आकर्षित कराया गया जिस पर माननीय मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को दिए इसी तारतम्य में आज एसडी एम पंडरिया तहसीलदार नगर पंचायत व पुलिस टीम के साथ वार्ड नंबर 3 मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिसमे लगभग 2 एकड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है* 
*आगे भी नगर में अतिक्रमण पर होगी लगातार कार्यवाही,विकास को महत्व देंगे*

 *नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि आगे भी नगर पंचायत में जो अतिक्रमण है जिससे विकास कार्यो में गतिरोध उत्पन हो रही है उसे प्रमुखता से कार्यवाही किया जाएगा ,हमारा मुख्य उद्देश्य नगर में विकास कराने के साथ साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराना है इसके साथ ही नगर के वार्ड 1 से 15 तक के मूलभूत सुविधाओं को प्रभावित करने वाले ऐसे स्थानों को चयनित किया जाएगा जिससे आम जनता को या विकास कार्यों को प्रभावित कर रहा हो जिसमे वार्ड नंबर 1 मुक्तिधाम का रास्ता वार्ड 10 में हाट बाजार स्थल भारत माता चौक कालेज परिसर मुख्य मार्ग सोसायटी मंडी इन स्थानों से आने वाले दिनों में अतिक्रमण हटाया जाएगा,इसके साथ साथ अन्य जगहों चिन्हांकित किया जाएगा ,फिरोज खान ने कहा कि जब से नगर पंचायत में वो कार्यभार संभाले है तब से लगातार उनकी पहली प्राथमिकता आमजनों का हित मे करना , शाशन की मूलभूत सुविधाओं को आमजनता तक पहुचाना नगर पंचायत में विकास कार्यो पे जोर देना,लगातार हम लोग इस दिशा में काम कर रहे है और आगे भी हमारा मुख्य उद्देश्य नगर में विकास रहेगा इसलिए आगे भी प्रमुखता से अतिक्रमण पर कार्यवाही किया जाएगा इस अतिक्रमण को मुक्त कराने के मौके पर पार्षद भीषण तिवारी, एल्डरमैन अजय गुप्ता, लालजी चन्द्रवंशी व समस्त वार्डवासी का अभूतपूर्व योगदान रहा*।

Post a Comment

0 Comments