NEWS:-आंगनबाड़ी में संचालित योजना ठप अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 0 अन्य संगठनों का समर्थन

NEWS:-आंगनबाड़ी में संचालित योजना ठप अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 

0 अन्य संगठनों का समर्थन 
कवर्धा, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 14दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने  केंद्र बंद कर कवर्धा जिला मुख्यालय के राजीव गांधी पार्क पर बैठे हुए है  चौथे दिन अन्य संगठन के कार्यकर्ता भी हड़ताल के समर्थन में मंच पर आकर हुंकार भरे संयुक्त मंच से पार्वती यादव ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार को उन्ही चुनावी घोषणा पत्र का याद दिलाते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखी । कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया मेरावी ने बताया कि  आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाऐं , आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 18000/- सहायिका को 9000/- प्रतिमाह भुगतान किया जाए , वर्तमान में शासन द्वारा मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता का पद समाप्त करते हुए सीधे  आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के पद पर भर्ती किया जाए साथ ही वर्तमान में जो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता है उन्हें  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित करने की मांग किया है ,जिला अध्यक्ष हेमा ठाकुर ने हड़ताली कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हमारी समस्याओं को लेकर लिखा है लेकिन आज चार वर्ष पूर्ण हो गए एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया है उन्होंने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नौ माह की एरियर्स राशी का भुगतान जल्द से जल्द आँगन बाड़ी कर्मियों के खाते में किया जाये ,  पोषण ट्रेकर में कार्य करने हेतु एंड्राइड फोन, सिम, इन्टरनेट खर्च की निर्धारित राशी का भुगतान किया जाये  ,  नई शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत आगनबाड़ी केन्द्रों को प्री प्राइमरी स्कूल में बदलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को प्री प्राइमरी टीचर व सहायिका को प्री प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षक के अनुभव पर उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए प्रशिक्षण देकर पदोन्नति की जाये , आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि, जीवन निर्वाह भत्ता, सेवा निवृत भत्ता , उनके एवं उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उनके बच्चो के लिए शिक्षा की सुविधा लागू की जाए , प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामकली मरकाम  ने कहा कि  सुपरवाईजर का पद भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से ही वरिष्टता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाए  प्रमुख रूप से शामिल किया जाए। ।हड़ताल में    नीता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष राधा   लक्ष्मी शर्मा   मेघ गया बनर्जी  गंगा   जानकी     सुशिला साहू मिथिला  सुमित्रा       करूणा धुर्वे  सारिका  संतोषी ठाकुर   मैना  ईश्वरीय  यामिनी  याचना राज उमेशवरी     गायत्री  पंचीबाई गौरी वर्मा अनिता मानिकपुरी  सुनिता लहरें      कोदी ‌ हीरा  आरती तिजन सुनिता   सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहायिका हड़ताल स्थल पर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे ।

Post a Comment

0 Comments