"NEWS:-सीनियर सिटीजन समिति कवर्धा द्वारा कंबल वितरण"
कवर्धा :-टाइम्स न्यूज़ इंडिया
आज11दिसम्बर रविवार को सीनियर सिटीजन समिति कवर्धा ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी परम्परा को कायम रखते हुए अपने सदस्यों एवं जन सहयोग से बोड़ला विकासखंड के वनांचल ग्राम आमानारा में बैगा आदिवासी एवं जरूरतमंदों को समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता,संयोजकश्री एस एस जैन,उपाध्यक्ष बी पी सोनी के नेतृत्व में,पंडरिया से श्यामसुंदर मिश्रा,जे पी जायसवाल ने 10कंबल और 10 साड़ी पंडरिया समिति से दिया। कवर्धा से 40सदस्य उपस्थित रहे। 310कंबल,176साड़ी और 101गणवेश वितरण किया।गणवेश वितरण आमानारा,बरपानी,झुरगी दादर,गाडाघाट चरणतीरथ,लरबक्की के स्कूल के बच्चों को किया गया।प्रमुख रूप सेश्रीआर एस पाटस्कर ने 105नग कम्बल एवं 21नग साड़ी,डॉ आर के भूआर्य ने 11000 रूपये,डॉ ए के श्रीवास्तव ने 1000रु. दान किया,गुप्तदान कंबल 100नग,बंधन बैंक50नग,श्री निर्मलचंद जैन25नग , सीनियर सिटीजन समिति से20नग कम्बल, प्रकाश नान्दूरकर 16 साडी, विंध्यवासिनी मन्दिर समिति कवर्धा ने 95नग साड़ी, सीनियर सिटीजन समिति60नग साड़ी,ग्रेसियस पब्लिक स्कूल ने101सेट गणवेश प्रदान किया।सीनियर सिटीजन समिति के 35 सदस्यों ने खुले हाथों से कंबल वितरण हेतु तीस हजार पचास रूपये दान किये हैं साथ ही सदस्यों ने अपने घर से उपयोगी कपड़े भी दान किये।कार्यक्रम मेंश्री मुखीराम मरकाम, सरपंच आमनारा श्रीमती पार्वती टेकाम,उपसरपंचश्री संपत, पंच श्रीमती मंतीबाई , तुलसीराम सुरतिया अध्यक्ष जिला बैगा समाज,ग्राम सचिव श्री मोती टेकाम, खोलाराम गेंड्रे,प्रहलाद पात्रे,पूरन पोर्ते,उपस्थित थे।भोजन की व्यवस्था हमारी समिति और ग्राम पंचायत आमानारा के सचिव श्री मोती टेकाम ने सरपंच के साथ किया।कार्यक्रम का संचालन आदित्य श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन श्री एस एस जैन ने किया।
0 Comments