NEWS:-महेश चन्द्रवंशी ने बूथ प्रभारी मयाराम यादव के परिवार में दशगात्र में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की*


*NEWS:-महेश चन्द्रवंशी ने बूथ प्रभारी मयाराम यादव के परिवार में दशगात्र में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की*
**************************************

टाइम्स न्यूज इंडिया
पंडरिया(बदना):- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत पंडरिया ब्लॉक में ग्राम बदना में *बूथ अध्यक्ष मयाराम, सन्तराम यादव* का माता जी के स्वर्गवास गत दिवस हो गया था जिसके दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय *महेश चन्द्रवँशी जी* उनके गृह ग्राम पहुँच गंगा आरती में शामिल हो कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस शोकाकुल परिवार से मिल उनके दुःख में अपनी सहभागिता प्रगट की । सभी सामाजिक बन्धुओ से भेट मुलाकात के हालचाल भी जाने तथा साथ मे भोजन भी किया । इस दुःख की घड़ी में महेश चन्द्रवँशी जी को शोकाकुल परिवार तथा यादव समाज अपने बीच पाकर काफ़ी सराहना किया ।
 कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता,ललित धुर्वे जी,(ज़ोन अध्यक्ष),रमेश मरावी जी (जनपद एवं सेक्टर प्रभारी) परसू माठले जी (सेक्टर प्रभारी),सुखराम बघेल,जी,  ताराचंद ठाकुर जी गनेश टेकाम जी, कुई बुथ प्रभारी राधेश्याम  वाटिया जी,मनीराम कुशराम जी अशोक मरावी जी,मयाराम यादव जी, सन्तराम यादव जी,नदा बाबा यादव जी एवं जनप्रतिनिधि,ग्रामीण एव बड़ी संख्या में यादव समाज के बन्धु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments