NEWS:-मंत्री अकबर ने मां शीतला मंदिर पोंड़ी में इन्वर्टर के लिए 25000 राशि दी,मंदिर हर वक्त रहेगा रौशन ,शीतला मंदिर समिति ने जताया आभार
कवर्धा :-पोंड़ी
मां शीतला मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा व ग्रामवासी द्वारा मांग पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर भाई ने मां शीतला मंदिर में इनवर्टर प्रकाश व्यवस्था लगाने हेतु 25000 राशि प्रदान की
ज्ञात हो त्यौहार ओ विशेषकर दीपावली दशहरा नवरात्र में अधिक लोड के चलते बार-बार बिजली की ट्रिपिंग होती है जिसके चलते पर्व के दौरान रात में मंदिर में अंधेरा हो जाता था जिसके लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने रायपुर में मंत्री जी से मुलाकात कर मंदिर में इनवर्टर लगवाने की मांग की थी जिस पर मंत्री मोहम्मद अकबर भाई ने समिति के सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए समिति को ₹25000 प्रदान किया जिसका चेक आज विधायक कार्यालय कवर्धा में निजी सचिव कीर्तन शुक्ला जनपद सदस्य विजय सिंह रवि अवस्थी विनायक द्विवेदी की उपस्थिति में प्रदान किया गया समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व अन्य सदस्यों ने मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
0 Comments