जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कर रहे है भुपेश सरकार :- तुकाराम चंद्रवंशी

*जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कर रहे है भुपेश सरकार :- तुकाराम चंद्रवंशी* 

 *पुतकी कला में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन निर्माण 15 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन :- तुकाराम चंद्रवंशी* 

 *जि.पं.सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने 15 लाख के निर्माण भवन का घोषणा पूर्ण कर किया भूमिपूजन ग्रामीणों भारी उत्साह* 

पंडरिया:- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम चारभाटा खुर्द व पुतकी कला में ग्रामीणों द्वारा पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किये ग्राम चारभाटा खुर्द में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रू.का सामुदायिक भवन देने की घोषणा पूर्ण कर भूमिपूजन किये साथ जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के दशरंगपुर के आश्रित ग्राम पुतकी में 15 लाख रुपये राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन किया किया ।
जिला पंचायत सदस्य में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य रही है लोगो की छोटी छोटी जरूरतों को पूर्ण करना, गांव में हर वर्ग कर लोगो को लेकर साथ चलना उनके मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है साथ ही तुकाराम ने कहा भुपेश सरकार द्वारा महत्वकाँक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भी सद्भाव के रूप
 जनमानस को उसका लाभ दिलाने के लिए हमारा पूरा प्रयास है ।
राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से भेट मुलाक़ात किये।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे है। आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना, उनकी मांगों को पूरा करना हमारा उद्देश्य है।

ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का जताया आभार 
 इस कार्यक्रम में पंडरिया मंडी उपाध्यक्ष सुभाषपुरी गोस्वामी, सरपंच मंशाराम,सरपंच कार्तिक जांगड़े दशरंगपुर,लालाजी चन्द्रवंशी, शोभी चंद्रवंशी, ठाकुर राम चंद्रवंशी, बिसेन चंद्रवंशी, बद्री चंद्रवंशी,रामफल चंद्रवंशी, दौलत गिरी, केसरु यादव, किशन यादव, श्रीमती चौपी बाई साहू, श्रीमती कुमारी साहू, श्रीमती सुनीता चंद्रवंशी,रूपेश चंद्रवंशी,अजय यादव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, मालिक राम गोयल, रामचंद्र जांगड़े एवं सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments