*प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों मे होंगे शामिल,लोगों से करेंगे भेंट मुलाक़ात*
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी शुक्रवार दिनांक 25 नवंबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्री तिवारी अपरान्ह 2 बजे पंडरिया मे श्री राजेंद्र तिवारी के पिता श्री के तेरहवी मे उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे,तत्पश्चात ग्राम पाढी मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.बाबूराम निर्मलकर के निवास पहुँचकर शौकसंतप्त परिवार से मिलेंगे ।श्री तिवारी शाम 5 बजे ग्राम नानापुरी जायेंगे तथा कु.मुस्कान चंद्राकर के दुखद निधन से शोक संतप्त श्री मानिक चंद्राकर के परिवार जनों से मुलाक़ात करेंगे,इसके बाद वे ग्राम महली मे ग्राम पंचायत सचिव श्री अनुज वैष्णव के पिता श्री स्व.दुखुवा दास वैष्णव को श्रद्धांजली देने उनके निवास जायेंगे। श्री तिवारी मोहगाव के प्रतिष्ठित नागरिक श्री नारायण चंद्रवंशी के यहाँ आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने रात 7 बजे मोहगांव पहुंचेंगे।
0 Comments