*कैबिनेट मंत्री अकबर से पोंड़ी के सतनामी समाज ने किया रायपुर में मुलाकात सांस्कृतिक भवन की रखी मांग,मिली स्वीकृति*
कवर्धा-पोंड़ी
*कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से रायपुर स्थित शंकर नगर बंगले में पोंड़ी के सतनामी समाज ने भेंट मुलाकात कर सतनामी समाज हेतु सांस्कृतिक मंच एवं समतली करण की मांग रखी जिसे माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वीकृति प्रदान करने की बात कही,मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि पोंड़ी में अनेकों विकास कार्य हो रहे है आगे भी समुचित विकास कार्य मांग के अनुरूप किया जाएगा हमारी सरकार लगातार जनता के हितों को लेकर कार्य कर रही है ,इस मौके पर ग्राम पंचायत पोंड़ी के सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार कुर्रे, कांग्रेस महामंत्री अमित अवस्थी,बुथ प्रभारी पोंड़ी, हबीबुद्दीन गुड्डु मिस्त्री,सहित अन्य ग्रामवासी एवं महिलायें उपस्थित थे,सभी ने इस मांग की स्वीकृति होने पर मोहम्मद अकबर जी का आभार व्यक्त किया।*
0 Comments