*अम्बेडकर जयन्ती संविधान दिवस के अवसर पर कंझेटा हाई स्कूल में मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी ने किया सायकल वितरण
कुंडा टाइम्स न्यूज़ इंडिया
आज 26नवम्बर अम्बेडकर जयंती संविधान दिवस के अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल कंझेटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी शामिल रहे । कार्यक्रम स्थल पर महोदय जी के आगमन पर ग्रामीण ,जनप्रतिनिधि,स्कूली बच्चों एवँ शिक्षको द्वारा भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात चन्द्रवँशी जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर उनके योगदानों को याद किया गया तथा संविधान की महत्ता को छात्रों के बीच चर्चा की। इसके बाद 9वी की छात्रों को भुपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना *सरस्वती साइकल वितरण* तहत सभी छात्रों को चन्द्रवँशी जी के कर कमलों से साइकल वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महोदय जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को उचित इनाम दिया गया । अपनी संबोघन में महेश चन्द्रवँशी जी ने सभी ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद एवं साधुवाद की ।
इस कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के साथ राजू चन्द्रवँशी जनपद सदस्य, छोटू चन्द्रवँशी सरपँच कंझेटा,प्रशांत शर्मा शाला विकास समिति अध्यक्ष,मनहरण चन्द्रवँशी सरपँच लोहझरी, दिलदार खान सरपँच मोहगावँ,रामावतार साहू गौठान अध्यक्ष, गेंदलाल सोसायटी अध्यक्ष रुसे,लाला राम लाझेक़र पूर्व सरपंच मोहगावँ,काशी राम साहू,रोहीत चन्द्रवँशी, अंशु साहू युवा कांग्रेस जिला महासचिव, लोमश चन्द्रवँशी, भारत चन्द्रवँशी गोलू चन्द्रवँशी , ग्रामीण स्कूली छात्र, तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे ।
0 Comments