उपद्रवियों ने मुस्लिम समाज का झंडा गिराया मुस्लिम समाज मे आक्रोश,

उपद्रवियों ने मुस्लिम समाज का झंडा गिराया मुस्लिम समाज मे आक्रोश,

कलेक्टर और एसपी को दिया तत्काल कार्यवाही करने आवेदन


कवर्धा
जिला कबीरधाम में बजरंगदल और वीएचपी द्वारा बंद का आव्हान किया गया था ,आपको बता दे कि लोहारा नाका में कल दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था,जिसे लेकर आज बेवजह मुस्लिम समाज के झंडे को तोड़कर गिराया गया,जैसे यह खबर मुस्लिम समाज को चली ,मुस्लिम समाज मे काफी रोष व्याप्त है,मुस्लिम समाज के लोगों ने तत्काल मंत्री अकबर,और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए घटना स्थल लोहारा नाका की तरफ भीड़ बढ़ रही थी जिसे पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोके रखा ,फिर मुस्लिम समाज ने सड़क जाम करके जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लागए ,कही न कही पुलिस कमजोर और नाकाम साबित हुई जिसकी वजह से इस्लामिक झंडे को गिराते हुए मूकदर्शक बनी रही ,एक पक्ष के घर मे तोड़फोड़ किया गया ,जिसे लेकर मुस्लिम समाज ने उग्र आंदोलन किया ,समाज ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है की जिसने भी घर मे तोड़फोड़ और इस्लामिक झंडे को गिराया तत्काल उसके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। तत्काल कार्यवाही को लेकर मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में थाने जाकर कार्यवाही करने को लेकर दबाव बनाया ,मुस्लिम समाज ने कहा की कि अगर कार्यवाही नही होती है तो समाज के द्वारा सड़क जाम करके  उग्र आंदोलन को बाध्य होने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments