साहू समाज को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया 10 डिसमिल जमीन

*साहू समाज को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया 10 डिसमिल जमीन*

पंडरिया :टाइम्स न्यूज इंडिया 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने जन चौपाल के दौरान पंडरिया विधानसभा के कुकदुर क्षेत्र में आए थे तब पंडरिया रेस्ट हाऊस में तहसील साहू संघ पंडरिया को जमीन देने का घोषणा किया था उसे आज पूरा करते हुए तहसील साहू संघ पंडरिया के लिए पटवारी हल्का नं.36रा.नि.म पंडरिया खसरा नं.737/15 रकबा 0.0400 हेक्टेयर  भूमि मार्केटिंग वितरण संस्था मर्यादित को तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गजपाल साहू एवम् अन्य साहू समाज के व्यक्तियों ग्रामवासियों एवम ग्राम कोटवार के उपस्थिति में चौहद्दी विधिवत मौका मिलान कर साहू समाज को चिन्हांकित कर पंचनामा किया गया 
 जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, आर आई एवं पटवारी सहित समाज के वरिष्ठ लोग एवं युवा वर्ग के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश साहू संघ के पूर्व महामंत्री श्री विष्णु साहू जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री घनश्याम साहू जी, जिला पंचायत सभापति श्रीमती टिकेश्वरी जलेश्वर जल्लू साहू जी, जिला पूर्व उपाध्यक्ष जवाहर साहू जी,तहसील कार्यकरणीय अध्यक्ष जलेश्वर साहू जी ,तहसील महामंत्री द्वे श्री सुदर्शन साहू जी श्री महेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू,संदीप साहू,रामखिलावन साहू,मंडल सचिव मोहन साहू, लेखराज साहू,रमेश साहू, दुर्गेश साहू,कर्मा सेना अध्यक्ष  लखन साहू जी,युवा प्रकोष्ट महामंत्री  हरि साहू जी, ग्रामीण अध्यक्ष जयराम साहू, बलदाऊ साहू,भुनेश्वर साहू, लक्ष्मी नारायण साहू जगदेव साहू, लोमस साहू एवम बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे
छत्तीसगढ़ यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को समस्त तहसील साहू संघ  पंडरिया की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते है🙏🙏

Post a Comment

0 Comments