पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के करकमलों से वानंचल ग्राम महीडबरा में नविन धान खरीदी केंद्र शुभारंभ

*आज दिनांक 22 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को मान. पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के करकमलों से वानंचल ग्राम महीडबरा में नविन धान खरीदी केंद्र शुभारंभ*
----------------------------------------
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रदेश सहित जिले में विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों द्वारा 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो गयी है। जिले के किसानों को धान विक्रय करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए नवीन धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ किये गये हैं। इसी कड़ी में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने आज वनांचल ग्राम महीडबरा नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया। धान खरीदी की शुरूआत करते हुए धान विक्रय करने आये किसान के धान को तौला। उन्होंने शासन द्वारा किसानों हेतु शुरू किये गये टोकन तुंहर हाथ एप की भी जानकारी दी। इससे किसानों को अपना धान विक्रय करने हेतु आवश्यक टोकन प्राप्त करने में सुविधा होगी। किसानों के समय की भी बचत होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जा रहा है और किसान हित में अनेक निर्णय भी लिये जा रहे हैं। शासन द्वारा इस दूरस्थ अंचल महीडबरा में नया धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किया गया है। इससे जहां वनांचल किसानों को अपना धान विक्रय करने में सुविधा होगी। वहीं किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान विक्रय कर आर्थिक रूप से सशक्त होंगे, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखायी दी। आगे विधायक ममता चंद्राकर जी ने किसानों से कहा कि वे धान की खेती के साथ-साथ अपने खेतों में फलदार पौधे पपीता, केला, आम, अमरूद, भी लगाये, जिससे उनके आमदनी बढ़ सके। इसके अलावा कोदो-कुटकी-रागी, अरहर, चना, मूंग की भी खेती करें। उन्होंने राज्य शासन द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान भी किये।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ललित धुर्वे, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब मनीष शर्मा, मुखिराम मरकाम जिला पंचायत सदस्य, पालेश्वर चंद्राकर, रूपेंद्र वर्मा, जनपद सदस्य रमेश मेरावी, डोमन मरकाम, रमेश राठौर, सतीश कोठारी, साधु कोठारी, चिंता मंडावी, रामचंद परस्ते अध्यक्ष (कुकदूर सोसायटी), परशुराम माठले, सीताराम पटेल, अंगद शिव, बाबूलाल, संतराम धुर्वे, रमेश राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, शिवकुमार मरावी, महादेव सोनी, चैतराम परस्ते, बलराम पंद्राम, करन धुर्वे, राकेश चंद्राकर, मनीराम धुर्वे, बालाराम पटेल, जग्गू टेकाम सरपंच लोखन, गौतम बैगा सरपंच बदना, श्रीमती जानकी बसंत पनागर सरपंच महीडबरा, श्रीमती फूलबाई सोनी सरपंच नेउर, शिवनाथ महोबिया सरपंच दमगढ़,  शियाराम श्याम, रामदयाल पोर्ट, अजय चंद्राकर, अशोक मेरावी एवं सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments