अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत NCDC रायपुर द्वारा, NCDC योजनाओं, क्रियाकलापों एवं वित्त पोषण के विषय पर कबीरधाम जिले में स्थित सहकारी समिति / प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों/ लघु वनोपज / दुग्ध / बुनकर / मत्स्य सहकारी समिति / पैक्स हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
कार्यशाला में कुल 100 से अधिक सदस्यों का ज्ञान वर्धन निम्न सत्रों के माध्यम से किया गया:-
1. सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख पहलों पर चर्चा ।
2. NCDC की योजनाएं, क्रियाकलाप एवं वित्त पोषण पर चर्चा ।
श्री हरिशंकर जांगड़े , वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक , श्रीमति विनिता ध्रुव , वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक , किर्तन देवांगन सहकारी निरीक्षक उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं कबीरधाम द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से NCDC की इस कार्यशाला का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया ।
उसके पश्चात् श्री शुभम साहू , युवा पेशेवर - 1 (विपणन), NCDC रायपुर द्वारा बैठक में समस्त अधिकारी एवं प्रतिभागियों का NCDC की कार्यशाला में स्वागत करते हुए समितियों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का सुलभ प्रयोग करने तथा सहकारिता मंत्रालय के सभी प्रमुख पहलों एवं NCDC के बारे में जानकारी दी गई साथ ही योजनाओं के अंतर्गत युवा सहकार, AIF , AMI , PMFME , AHIDF , NLM, PMMSY, NBHM, RGM , MIDH , NHB , FIDF जैसी योजनाओं के साथ-साथ वित्त पोषण प्रक्रिया एवं प्रस्ताव सृजन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई तथा समितियों को उपयुक्त प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया।
उसके पश्चात श्री गौरी शंकर शर्मा , प्रभारी उप आयुक्त, उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं जिला कबीरधाम द्वारा समस्त सहकारी समिति के प्रबंधको एवं प्रतिनिधि यो को NCDC की योजनाओ का समिति की संभावनाओं के अनुसार लाभ एवं वित्तिय सहायता लेने हेतु प्रेरित किया गया और कार्यशाला को समापन किया गया ।
कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के बीच सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहलों और NCDC द्वारा संचालित योजनाओं की booklet का भी वितरण NCDC रायपुर के द्वारा किया गया ।
0 Comments