मुस्लिम ट्रस्ट जामा मस्जिद कवर्धा में ट्रस्ट क़े वरिष्ठ सदस्य आसिफ खान द्वारा स्वतंत्रता दिवस क़े मौके पर कल आन बान शान क़े साथ करेंगे ध्वजारोहण
कवर्धा.
आपको बता दे की हर वर्ष कवर्धा क़े जामा मस्जिद में मुस्लिम ट्रस्ट क़े अध्यक्ष द्वारा तिरंगा फहराया जाता है, इस वर्ष मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा क़े मुत्वल्ली (अध्यक्ष)हनीफ अंजुम ने मुस्लिम समाज क़े वरिष्ठ सदस्य आदरणीय आसिफ खान जी को ध्वजारोहण क़े लिये आमंत्रित किया है,कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रातः 9 बजे बड़े ही शानो शौकत से ध्वजारोहण किया जाएगा, राष्ट्रगान एवं ध्वजारोहण के पश्चात मुस्लिम ट्रस्ट के अध्यक्ष हनीफ अंजुम द्वारा स्वतंत्रता दिवस, भारत देश को मिली आजादी के बारे में अपने विचार रखेंगे, आजादी के परवानों को याद किया जाएगा, वीर जवानों को याद किया जाएगा,हमें कितने मशक्कत से आजादी मिली, इस विषय पर सम्बोधित करेंगे, इसके पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा, मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा क़े उपमुतवल्ली, अफजल खान, खजांची तौसीफ खान, सचिव जुनैद हिंगोरा, सह सचिव राजिक खान, इकराम जानू खान, फ़िरदौस खान, सोहराब खान सहित अन्य सदस्य व मुस्लिम जमात क़े नागरिकगण उपस्थित रहेंगे, हनीफ अंजुम अध्यक्ष ने अपील किया सभी अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान क़े आजादी क़े मौके पर, साथ में तिरंगा लेकर बड़ी तादाद में शिरकत जरुर करें,
0 Comments