"उदयपुर फाइल्स" फिल्म पर तत्काल रोक की मांग को लेकर RUFC ने अलग - अलग जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपति महोदय के लिए सौंपा ज्ञापन
मुस्लिम समाज एवं रजा यूनिटी फाउंडेशन ने, "उदयपुर फाइल्स" नामक तथाकथित फिल्म में नबी-ए-करीम (सललल्लाहु अलैहि वसल्लम), व मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के खिलाफ प्रदर्शित आपत्तिजनक और विवादास्पद सामग्री की कड़े शब्दों में निंदा की है।
साथ ही रजा यूनिटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा की "यह फिल्म मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से आहत करती है और समाज में वैमनस्य व विभाजन को बढ़ावा देती है। ऐसी फिल्में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा हैं। संगठन द्वारा मांग कि गई की इस फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
"इसी संदर्भ में, जिला कलेक्टर, कबीरधाम (सी.जी.), एवं खैरागढ़(के.सी.जी.) के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें तथाकथित "उदयपुर फाइल्स" फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।
0 Comments