NEWS :-ग्राम पंचायत राजानवांगाँव क़े ग्रामीणों ने रिटर्निंग वाल व पचरी निर्माण कार्य में गुड़वत्ता विहीन कार्य को लेकर कलेक्टर से की शिकायत, इंजीनियर ठेकेदार कर रहे मनमानी, स्टीमेट को कर रहे दरकिनार
कवर्धा, राजानवागावं
ग्राम पंचायत राजा नवागांव जनपद पंचायत बोड़ला जिला कबीरधाम में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत रिटर्निंग वॉल एवं पचरी का निर्माण कार्य किया गया है एवं राशि 25 से 30 लाख रुपए का है जिस काम में इंजीनियर एवं ठेकेदार के मनमानी के चलते कार्य में लापरवाही देखने को मिली है जबकि सूचना पटल पहले लिखवाना चाहिए था मगर सूचना पटल को कार्य पूर्ण होने के बाद लिखवाया गया है एवं काम एस्टीमेट के अनुसार रिटर्निंग वाल का भी गहराई नहीं किया गया है एवं रिटर्निंग वॉल में कम मात्रा में सीमेंट लगाकर बनाया गया है एवं खराब गिट्टी भी लगाया गया है जो भविष्य में अगर तालाब गहरीकरण होने पर रिटर्निंग वॉल गिरने की पुरी संभावना भी है, इसके चलते चलते इंजीनियर ठेकेदार सरपंच ग्राम पंचायत को भी समझाइश दिया गया था जिसमें कार्य में सुधार तो नहीं किया गया लेकिन काम में मनमानी की गई है और कार्य को आनन फानन में कराकर बाद में सूचना पटल को लिखवाया गया,ग्राम वासी शत्रुहन कुमार कोसले ने कहा की, जमकर मनमानी की गयी है, हम लोग कुछ ग्रामीणों क़े साथ कलेक्टर साहब को आवेदन देकर जाँच की मांग किये है, आखिऱ इतनी भारी भरकम राशि ज़ब जारी हुआ है, तों काम भी गुड़ वत्ता पूर्वक हो,जाँच कर उचित कार्यवाही हो.
0 Comments