NEWS :-भोरमदेव पब्लिक स्कूल सिद्धपुर नवागांव पांडातराई (अंग्रेजी माध्यम) के द्वारा श्रीमती भावना बोहरा और कावड़ यात्रियों का किया गया स्वागत
कवर्धा,
आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को भोरमदेव पब्लिक स्कूल सिद्धपुर नवागांव पांडातराई (अंग्रेजी माध्यम )के शाला परिवार के द्वारा श्रीमती भावना बोहरा और कावड़ यात्रियों का आरती तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान संस्था के प्रमुख श्री वैभव पाठक, संस्था के एडमिन श्री सांतनु भुइयां ,अन्य सहयोगी शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राओं ने अपना विशेष योगदान दिया।
0 Comments