तेंदूटोला निवासी 35 वर्षीय माखनलाल यादव ने लगायी फांसी, परिजनों और ग्रामीणों ने बोड़ला पुलिस थाने पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस कर रहीं दादागिरी, ज़्यादती,शव को सड़क पर रख कर मृतक को न्याय दिलाने,पांडातराई में 130 हाइवे पर किया चक्का जाम, पुलिस प्रशासन क़े खिलाफ जमकर की नारेबाजी,

तेंदूटोला निवासी 35 वर्षीय माखनलाल यादव ने लगायी फांसी, परिजनों और ग्रामीणों ने बोड़ला पुलिस थाने पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस कर रहीं दादागिरी, ज़्यादती,शव को सड़क पर रख कर मृतक को न्याय दिलाने,पांडातराई में 130 हाइवे पर किया चक्का जाम, पुलिस प्रशासन क़े खिलाफ जमकर की नारेबाजी,

कवर्धा,
आपको बता दे की मृतक का नाम माखन लाल यादव पिताजी नारद लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी खड़ौदा खुर्द के आश्रित ग्राम तेंदूटोला निवासी है परिजनों का आरोप है की बोड़ला थानेदार पुलिस स्टॉप ने मृतक क़े भाई गोपाल यादव को चोरी क़े इल्जाम में विगत तीन दिनों से थाने में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही लगातार कई दिनों से मृतक क़े घरवालों को चोरी का माल बरामद को लेकर दबाव बना कर बोड़ला पुलिस प्रताड़ित कर रहीं थीं,मृतक को न्याय दिलाने उनके परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, पुलिस पर दादागिरी और ज़्यादती का आरोप लगाकर मृतक को  न्याय दिलाने की मांग कर रहे है,


 मृतक के भाई गोपाल यादव पर चोरी का मामला दर्ज किया गया 
वर्तमान में तीन दिनों से थाना बोड़ला में रखे है परिवार वाले और ग्रामीणों ने कहा की ,मृतक ने पुलिस से प्रताड़ित होकर अपनी जान दे दी, हमें न्याय चाहिए 

Post a Comment

0 Comments