NEWS :-अधिक उम्र बीपी शुगर के कारण और समय से इलाज न करवाने के कारण दिखाई देना हो गया लगभग कम पैसा के अभाव में नहीं करवा रहे थे आपरेशन क्रिश्चियन फेलोशिप संस्था राजनांदगांव के दक्ष नेत्र चिकित्सकों की टीम ने किया सफल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन फॉलोअप के बाद मरीज का चेहरा खिला अब दिखाई दे रहा है बेहतर आम दिनचर्या हुई सामान्य

NEWS :-अधिक उम्र बीपी शुगर के कारण और समय से इलाज  न करवाने के कारण दिखाई देना हो गया लगभग कम 
 पैसा के अभाव में नहीं करवा रहे थे आपरेशन 

 क्रिश्चियन फेलोशिप संस्था राजनांदगांव के दक्ष नेत्र चिकित्सकों की टीम ने किया सफल  निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन  फॉलोअप के बाद मरीज का चेहरा खिला अब दिखाई दे रहा है बेहतर आम दिनचर्या हुई सामान्य


क्रिश्चियन फेलोशिप संस्था के सचिव श्री रवि बांदे ने जानकारी दी कि जिला कवर्धा के बोडला विकास खंड के वनांचल निवासी मरीज की जानकारी हमारे फील्ड स्टाफ  को मिली उन्हें राजनांदगांव भिजवाया गया
हमारे संस्थान के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नेत्र परीक्षण करने पर स्पष्ट हुआ कि मोतियाबिंद अधिक पक चुका है आपरेशन न करने पर लेंस फट सकता है और बीपी शुगर के कारण आंख के पर्दा में प्रभाव पड़ सकता है इसका आपरेशन तुरंत करना अति आवश्यक है 
स्वास्थ परीक्षण उपरांत ज्ञात हुआ कि मरीज का बीपी एवं शुगर बढ़ा हुआ था इन परिस्थितियों में आपरेशन करना संभव नहीं था जटिलता आ सकती है 
ऐसी परिस्थिति में हमारी संस्था के मेडिकल विशेषज्ञ के द्वारा बीपी शुगर कम करने के लिए इलाज प्रारंभ किया गया और संस्था में ही कुछ दिवस भर्ती कर हमारे मेडिकल विशेषज्ञ के सतत् निगरानी में मरीज को आपरेशन हेतु निर्धारित बीपी शुगर कंट्रोल करने के बाद 
हमारे संस्था के दक्ष नेत्र विशेषज्ञ एवं स्टाफ के द्वारा जटिल मोतियाबिंद का आपरेशन सफल पूर्वक किया गया आपरेशन करने वाले नेत्र विशेषज्ञ की टीम ने बताया कि मोतियाबिंद पक जाने के कारण अधिक जटिल हो गया था लेकिन काफी जटिल होने के बावजूद भी बिना किसी जोखिम के मोतियाबिंद का आपरेशन कर उच्च गुणवत्ता वाला लैंस प्रत्यारोपण किया गया 
और प्रथम अनुसरण फॉलोअप नेत्र विशेषज्ञ के करने के पश्चात मरीज को आवश्यक दवाइयां एवं ड्रॉप निशुल्क दिया गया एवं मरीज एवं मरीज के परिजन को निर्देश दिए कि बीपी शुगर का परीक्षण एवं  दवाई समय समय पर चिकित्सक को दिखाते रहे 
एवं अगले अनुसरण फॉलोअप में हमारे अधिकृत विजन सेंटर जिला कवर्धा में नेत्र परीक्षण करवा सकते है 

आपरेशन के बाद अच्छी रोशनी फिर भी मरीज संतुष्ट नही मरीज
अमन बिसारिया विजन सेंटर प्रभारी एवं  एसोसिएट कंस्लटेंट विजन सेंटर कवर्धा 
अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर के संचालक और विजन सेंटर के प्रभारी अमन बिसारिया ने बताया कि 
अनुसरण फॉलोअप में आए मरीज के आपरेशन वाली आंख का परीक्षण किया गया और नजर की जांच की गई और अधिक उम्र और बीपी शुगर होने के बाद भी इतनी अच्छी रोशनी आना अच्छी बात है दूसरे आंख का भी मोतियाबिंद पक चुका है
 पर मरीज संतुष्ट नहीं है मरीज से बातचित करने पर मरीज ने बताया कि मैं संतुष्ट नहीं हूं मोर एक आंखी  के आपरेशन हुआ है और  अब विकट दूर तक दिखथे पर मैं अब दुसर आंखी के आपरेशन उहे राजनंदगाव मा करवा हूं ता मोला दोनों अखी के आऊ बने दिखी
 उहां बढ़िया डाक्टर हवे आऊ फोकट मा ऑपरेश होथे आऊ विकट सेवा जतन करते हॉस्पिटल वाले मन 
शासन की निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की योजना से करते हैं मोतियाबिंद ऑपरेशन रवि बांदे सचिव द क्रिस्चियन फेलोशिप राजनांदगांव 
संस्था के सचिव रवि बंदे ने जनकारी दी  कि जिला प्रशासन कवर्धा के अनुबंध के अनुसार हमारी संस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कबीरधाम के मार्गशन में जिला कवर्धा के मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करते हैं 
कवर्धा जिले में हमारे संस्था द क्रिस्चियन फेलोशिप राजनांदगांव ने अनुबंध के तहत जिले के अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर को आपरेशन के पूर्व एवं पश्चात नेत्र परीक्षण के लिए अमन बिसरिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी को एसोसिएट कंसल्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट नियुक्त किया है उक्त अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर में आधुनिक नेत्र परीक्षण उपकरणों से नेत्र परीक्षण किया जाता है ।
रवि बांदे ने की अपील 
कवर्धा जिले के आम जनता से निवेदन है कि मोतियाबिंद मुक्त कवर्धा की मुहिम में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाए अब ऑपरेशन किसी भी समय मौसम में किया जा सकता है
अधिक जानकारी एवं ऑपरेशन पूर्व एवं पश्चात नेत्र परीक्षण के लिए संपर्क करे 
अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर 
अमन बिसारिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी 
ॐ लक्ष्मी मेडिकल एवं गायत्री मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शॉप नंबर 95 व 96 मोबाइल फोन 9893765718

Post a Comment

0 Comments