NEWS :-पोंड़ी पंचायत में नवनियुक्त सरपंच व पंचो ने पद क़ी ली शपथ
पोंड़ी
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात सरपंच पंच गणों ने पद एवं गोपनीयता की शपत ली गई सरपंच मिथला मोती साहू ने बताया की मूल भूत योजना का लाभ समस्त जनता तक पहुँचाने का भरपूर प्रयास होगा बिना भय पक्ष पात किये विकास कार्यो का संचालन व सबको साथ लेकर चलेंगे, हर संभव गाँव के बेहतर विकास व ग्रामीणों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने तत्पर रहेंगे, नई ऊर्जा के साथ हम सब ग्राम पंचायत पोंड़ी का विकास करेंगे,इस अवसर पर गाव के प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच श्री ओम् प्रकाश वर्मा जी, पूर्व सरपंच श्री शशि नंद कुमार कुर्रे जी, बद्री प्रसाद तिवारी जी , जय राम साहू , दिलीप श्रीवास्तव,सुशील यादव जितेंद्र श्रीवास्तव, बिलाल गाँधी, फुग्गा काका जी,मोहित गोस्वामी लेखू पटेल जी,जैकी चौहान, रियाज अत्तारी , रिंकू साहू राजू चौहान राकेश कुंभकार बारीक लाल दीपक ठाकुर कान्हा गुप्ता, रामु यादव खिलेशवर् जयसवाल,मनोज पाली, भादु राम यादव, जुगरु हठीले कमलेश कुंभकार,सुरेश साहू, हरीश निषाद करन गोस्वामी,दुर्गेश बन्शे दीपक विप्र सनातनी, महेश निषाद जलेश्वर् साहू दुर्गा प्रसाद, विष्णु गोस्वामी,सोनी गोस्वामी,राधे गोस्वामी,रामेश्वर गोस्वामी चंदन गोस्वामी, श्रीमती ममता तिवारी जी, पार्वती चौहान, जावेद भाई रिंकू खान, निजामुद्दीन, प्रकाश साहू,विजय साहू, रवि निषाद, छुन्कु गिस्वमी गोलू बंजारे, पन्ना बन्जारे, अमृत दास, राम नाथ निषाद, दीपक चौहान, गुलाब चौहान अमन पाली समस्त गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments