NEWS :-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिभोरी में वित्तीय अनियमित्ता क़ी आशंका, शिकायत संचालक व सचिव से

NEWS :-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिभोरी में वित्तीय अनियमित्ता क़ी आशंका, शिकायत संचालक व सचिव से 

कवर्धा 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भींभोरी में चल रहे है वित्तीय अनियमितता एवं  लाखों की गड़बड़ी सीएमएचओ और बीएमओ जैसे बड़े अधिकारी कार्यवाही व जाँच करने में नाकाम साबित हो रहे है.
संस्था प्रभारी आरएमए मदन सिंह और फार्मासिस्ट अशोक डहरिया कर रहे हैं जीवनदीप समिति की राशि का लंबा बदरबाट 
जिला कवर्धा के विकास खंड लोहारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भींभोरी में लाखों के भ्रष्टचार हो रहे है
जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगड़ में गार्डन का निर्माण करवाया गया है जिसकी राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आहरण किया गया है जिसे आबंटित राशि से कम का निर्माण कार्य हुआ है एवं बाजार मूल्य से अधिक की राशि निकली गई है 
एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत संस्था प्रभारी की मिली भगत से फर्जी तरीके से किया  जा रहा है इन सभी प्रकरण लाखों के भ्रष्टचार प्रतीत होता है 
सभी की जांच अति आवश्यक है और दोषी के ऊपर कड़ी कारवाही की आवश्यकता है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी क़ी कार्यशैली सवालों के घेरे में है

Post a Comment

0 Comments